श्रीलंका में खत्म हुई वनडे सीरीज का नतीजा क्या रहा? माइकल वॉन ने कुछ इस तरह लिए वसीम जाफर के मजे
नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर एक दूसरे को ट्रोल करने में खुद को नहीं रोक पाते. दोनों को इसमें खूब मजा आता है. यही नहीं इनकी जुगलबंदी सुर्खियां भी बटोरती है. इंग्लैंड की हार पर जाफर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी को ट्रोल करने से नहीं चूकते वहीं जब भारत को कहीं हार मिलती है तो वॉन भी जाफर के मजे लेने से नहीं हिचकते. माइकल वॉन ने रविवार (11 अगस्त) को वसीम जाफर को ट्रोल करने की कोशिश की है. अब इसपर जाफर का क्या रिएक्शन आता है, इसका सभी को इंतजार है.
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सोशल मीडिया एक्स पर एक सवाल जवाब का सेशन रखा. उन्होंने #AskWasim के जरिए अपने फैंस से कहा कि वो इस दौरान उनसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. फिर क्या था. दो घंटे बाद जब माइकल वॉन (Michael Vaughan) की इसपर नजर पड़ी तो उन्होने वसीम जाफर के पोस्ट को टैग करते हुए पूछा, ‘ हाय वसीम.. श्रीलंका में हाल ही में हुई वनडे सीरीज का नतीजा क्या रहा? मैं बाहर था और इसे मिस कर रहा था.. उम्मीद है सब ठीक होगा.’ भारतीय टीम ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवा बैठी.
VIDEO: जब आप रेसलिंग नहीं कर रहे होते हैं, तो क्या करना अच्छा लगता है? जानिए युवा रेसलर ने क्या कहा
माइकल वॉन का ट्वीट
रोहित की कप्तानी में भारत ने 0-2 से गंवाई वनडे सीरीजभारत ने श्रीलंका में 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. टी20 में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान थे जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी. सूर्या की कप्तानी में भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया वहीं वनडे सीरीज में भारत का क्लीन स्वीप होने से बच गया. श्रीलंका ने भारत को 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की. सीरीज का पहला वनडे टाई रहा था.
भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज 19 सितंबर सेभारतीय टीम अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. बांग्लादेशी टीम भारत दौरे पर आएगी जहां दोनों टीमें 2 दो टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी. टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा. पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच का आयोजन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया को अब इस साल कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेलनी है.
Tags: Michael vaughan, Wasim Jaffer
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 16:37 IST