Sports
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में क्या करते पकड़े गए ?
December 05, 2024, 11:08 ISTcricket NEWS18HINDI
एडीलेड. मैच से पहले का प्रैक्टिस सेशन हर टीम के लिए बेहद खास होता है पर ये बात ऑस्ट्रेलिया पर बिल्कुल लागू नहीं होती.टीम के बंटे होने की खबर के बीच जब न्यूज 18 की टीम मेजबान टीम के प्रैक्टिस सेसन में पहुंची तो हर खिलाड़ी अपने आप में मस्त होता नजर आया. हालात ऐसे थे कि टीम के सहायक कोच डैनियल विटोरी अपने बेटे को ही प्रैक्टिस करते नजर आए. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया खेमें में अपनी अपनी ढफली अपना अपना राग वाली कहावत सिद्द होती नजर आई.