Rajasthan News: क्या कर रहे थे आप…? जब बीच सड़क पर अधिकारियों को डांटने लगीं दीया कुमारी, कहा- ऐसा नहीं चलेगा

Last Updated:March 26, 2025, 07:40 IST
Diya Kumari News: डिप्टी सीएम ने फटकार लगाते हुए कहा पिछली सरकार की तरह इस सरकार में नहीं चलेगा. उन्होंने काम में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने नोटिस भी दिया.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने अधिकारियों की लगाई क्लास.
बाड़मेरः राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब वो हाइवे के काम का निरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने काम में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने नोटिस भी दिया. अधिकारियों को डांटते हुए डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा, ‘आपको मालूम नहीं है कि काम कब शुरू हुआ. 2022 में शुरू हुआ कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. पिछली सरकार की तरह इस सरकार में नहीं चलेगा.’ डिप्टी सीएम दीया कुमारी जोधपुर से बाड़मेर जा रही थीं. इस दौरान उन्होंने बांगुड़ी पचपदरा हाइवे का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक हरि शंकर सहित PWD के अधिकारी उपस्थित रहे. डिप्टी सीएम ने फटकार लगाते हुए कहा पिछली सरकार की तरह इस सरकार में नहीं चलेगा.
काम की धीमी गति को लेकर उप मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार, अधीक्षण अभियंता एवं अधीशाषी अभियंता एनएच वृत जोधपुर को नोटिस देने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य अभियंता एनएच को आगामी 15 दिन में उक्त सड़क मार्ग की वास्तविक रिर्पोट को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-25 के पचपदरा बागुंडी खण्ड (लम्बाई 22किमी) का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में शुरू हुआ था, जो कि दिसम्बर 2024 में पूरा किया जाना था. उक्त मामले में मार्च 2025 तक का एक्सटेंसन मिलने के बावजूद भी लगभग 60 प्रतिशत निर्माण कार्य ही पूरा करवाया गया है. उपमुख्यमंत्री ने मुख्य अभियंता एनएच को जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करवाने के निर्देश दिए.
First Published :
March 26, 2025, 07:40 IST
homerajasthan
क्या कर रहे थे आप…? जब बीच सड़क पर अधिकारियों को डांटने लगीं दीया कुमारी