गौतम गंभीर के लिए क्या होगा सबसे बड़ा चैलेंज? रवि शास्त्री बोले- खिलाड़ियों के साथ तालमेल…
नई दिल्ली. गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, तब से उनके कार्यकाल को लेकर कयास शुरू हो गए हैं. ज्यादातर पूर्व क्रिकेटरों ने गंभीर को इस भूमिका के लिए बधाई दी. टीम इंडिया के कप्तान और कोच रह चुके रवि शास्त्री ने कहा कि गंभीर सही उम्र में कोच बने हैं. उनका आईपीएल 2024 का अनुभव बेहद शानदार रहा. वे टीम में नए विचार लेकर आएंगे.
रवि शास्त्री ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ शो मे कहा, ‘ उनके लिए आईपीएल शानदार रहा. मुझे लगता है कि वे सही उम्र में हैं, जहां वे युवा भी हैं और उनके पास अनुभव भी है. वे टीम में नए विचारों के साथ आएंगे. वे ज्यादातर खिलाड़ियों को जानते हैं. खासकर जो वॉइट बॉल फॉर्मेट में खेल रहे हैं.’
रवि शास्त्री ने कहा कि गौतम गंभीर एक बेहतरीन टीम के साथ जुड़ रहे हैं. ऐसी टीम जो परिपक्व है. जिसके पास पर्याप्त अनुभव है. कुल मिलाकर यह एक ऐसी टीम है, जिसके साथ रहकर आपको उसकी ताकत पहचाननी है. आपको अपने खिलाड़ियों को पहचानना होगा कि उनका टैम्प्रामेंट कैसा है. उनका व्यक्तित्व कैसा है. आपको अपने साथियों को समझने के लिए परदे के पीछे काफी कुछ करना होता है. मुझे लगता है कि उनके लिए यही सबसे महत्वपूर्ण काम होगा. मुझे यह भी लगता है कि गंभीर को इसमें परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि उनके और कई और खिलाड़ियों की उम्र में ज्यादा अंतर नहीं है.’
रवि शास्त्री ने कहा कि गौतम गंभीर आईपीएल खेलते रहे और इसके बाद कोच या मेंटोर के तौर पर जुड़े रहे. इस कारण उन्होंने टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों को नजदीक से देखा है. इसलिए उन्हें इन खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाने में मुश्किल नहीं होनी चाहिए.
Tags: Gautam gambhir, India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Ravi shastri, Team india
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 18:47 IST