National

तेलंगाना: सुरंग में 11KM तक भरा पानी, मजदूरों के बाहर निकलने का चांस कम, अब क्या होगा?

Agency:एजेंसियां

Last Updated:February 23, 2025, 18:15 IST

Telangana Tunnel Collapse Rescue Mission: तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर (SLBC) का एक हिस्सा ढह जाने के बाद रेस्क्यू मिशन में लगे एक्सपर्ट्स के अनुसार अंदर फंसे 8 मजदूरों के बाहर निकलने की संभावना बेहद कम है.तेलंगाना: 'सुरंग में 11KM तक भरा पानी, मजदूरों के बाहर निकलने का चांस बेहद कम'

सुरंग से मजदूरों को सकुशल बाहर निकलने की कोशिशें जारी.

हाइलाइट्स

सुरंग में 11KM तक पानी भरने से बचाव कार्य मुश्किल.रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, सेना और SDRF की टीमें शामिल.मजदूरों के बाहर निकलने की संभावना बेहद कम.

नागरकुरनूल: तेलंगाना में सुरंग का ए‍क हिस्सा ढहने से भीतर फंसे मजदूरों के बचने की संभावना कम है. हादसे में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के अंदर करीब 14 किलोमीटर दूर आठ मजदूर फंसे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है, लेकिन पानी और मलबे की वजह से बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया है. सुरंग में ऑक्सीजन और बिजली की सप्लाई बहाल कर दी गई है. पानी निकालने और मलबा हटाने का काम तेज किया जा रहा है. बचाव दल ने 13.5 किलोमीटर दूर से मजदूरों को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अभी भी 200 मीटर का हिस्सा बचा है, जहां मजदूर हो सकते हैं. टीमों को उनके पास पहुंचने के बाद ही असल स्थिति का पता चलेगा. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. मजदूरों के परिवार और पूरे देश की निगाहें इस बचाव अभियान पर टिकी हुई हैं.

पानी बना सबसे बड़ी रुकावट

रेस्क्यू में शामिल सिंगरेनी कोलियरीज के जनरल मैनेजर श्रीनिवास रेड्डी ने बताया, “सुरंग में 11 किलोमीटर तक पानी भर गया है. मजदूरों के बाहर आने की संभावना बहुत कम है, लेकिन हम पूरी कोशिश कर रहे हैं.” रविवार को जिला कलेक्टर बी. संतोष ने जानकारी दी कि रेस्क्यू टीम सुरंग के उस हिस्से तक पहुंच गई है, जहां घटना के समय टीबीएम (टनेल बोरिंग मशीन) काम कर रही थी. हालांकि, गाद (sludge) के कारण आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा है.

#WATCH | Nagarkurnool, Telangana | On rescue operations for Srisailam Left Bank Canal collapse, Srinivas Reddy, General Manager of rescue Singareni Collieries, says, “We inspected the spot yesterday and today, and the water has filled up to 11 kilometres. There is less chance of… pic.twitter.com/IKgSJ3d8b0

— ANI (@ANI) February 23, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj