चैंपियंस ट्रॉफी के 2 मुकाबले हुए रद्द, भारत-न्यूजीलैंड मैच का क्या होगा ?

Last Updated:March 01, 2025, 10:39 IST
champions trophy 2025 भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मैच दुबई में खेला जाएगा. मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना केवल 5% है. भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
भारत और न्यूजीलैांड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला रविवार 2 मार्च को
हाइलाइट्स
भारत-न्यूजीलैंड मैच में बारिश की संभावना कम है.दुबई में मैच के दौरान धूप खिली रहेगी.भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. टूर्नामेंट में खेले गए पिछले 10 में 2 मैच रद्द हो चुके हैं. बारिश की वजह से इन मुकाबलों को बिना एक भी बॉल डाले रद्द करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच भी बारिश भेंट चढ़ गया. फैंस के दिल में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि भारत के आखिरी मुकाबले में मौसम कैसा रहेगा. क्या यह मुकाबला पूरा खेला जाएगा या बारिश मचा किरकिरा करेगी.
अब तक भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में गजब का खेल दिखाया है. पहले बांग्लादेश को पीटा और फिर पाकिस्तान को टीम इंडिया ने धूल चटाया. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी. ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में इन दोनों ही टीमों के मुकाबाल पर सबकी नजर जमी है. सबको यही पता करना है कि आखिर कौन मारेगा बाजी और अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंचेगा.
3 मैच बारिश की चपेट में आयाआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का रापलपिंडी में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा. मैच में टॉस भी नहीं कराया जा सका और दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भी बारिश की वजह से नहीं हो पाया. हालांकि दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी इस वजह से मैच रद्द होने से खास असर नहीं पड़ा. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच बारिश की वजह से आधा ही खेला जा सका. अंक बांटे गए और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गया.
कैसा रहेगा मौसम भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दुबई में होना है. एक्यू वेदर के अनुसार रविवार 2 मार्च को दुबई में तापमान 24 डिग्री रहने वाला है. ह्यूमिडिटी 47 फीसदी रहेगी. मैच के दौरान हवा 29 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. रविवार को खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का साया नहीं है. जानकारी के मुताबिक पूपे दिन धूप खिली रहेगी. मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना महज 5 फीसदी ही जताई गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 01, 2025, 10:39 IST
homecricket
चैंपियंस ट्रॉफी के 2 मुकाबले हुए रद्द, भारत-न्यूजीलैंड मैच का क्या होगा ?