जो कुछ हो जाए हम नहीं सुधरेंगे! जोधपुर में ओवरलोड पिकअप का वीडियो वायरल, चालक के पास नहीं था जवाब

जो कुछ हो जाए हम नहीं सुधरेंगे! जोधपुर में ओवरलोड पिकअप का वीडियो वायरल, चालक के पास नहीं था जवाब
जोधपुर. राजस्थान में एक के बाद एक सड़क हादसों ने सबको झकझोर दिया है, लेकिन जनता की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही. जोधपुर के चौपासनी इलाके में एक पिकअप गाड़ी में लोगों को खचाखच भरकर लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि ओवरलोडेड पिकअप में 20 से अधिक लोग सवार हैं.जिसमें ज्यादातर युवा नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बिना किसी प्रशासनिक भय के सड़क पर गाड़ी खड़ी कर लोगों को चढाते नजर आए. वीडियो में एक राहगीर चालक को रोकता है और पूछता है, भाई साहब, ये सब कहां जा रहे हैं? इतने लोग एक पिकअप में? चालक के पास कोई ठोस जवाब नहीं था. वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा, जो कुछ हो जाए हम नहीं सुधरेंगे… फलोदी हादसे में 18 और जयपुर हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद भी यही हाल है. यातायात विभाग सो रहा है?
जोधपुर में चौपासनी एक व्यस्त इलाका है, जहां स्कूल-कॉलेजों की भरमार है. पिकअप जैसी लोडिंग गाड़ियों में यात्रा पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन गरीबी और ट्रांसपोर्ट की कमी से लोग जोखिम लेते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू की है. जोधपुर ट्रैफिक एसपी ने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहींकी जाएगी. चालक पर चालान और वाहन को सीज करने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरमाड़ा हादसे के बाद सख्त निर्देश दिए थे.ओवरलोडिंग पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जएगी. लेकिन जमीनी स्तर पर अमल न होने से सवाल उठ रहे हैं.
homevideos
जो कुछ हो जाए हम नहीं सुधरेंगे! जोधपुर में ओवरलोड पिकअप का वीडियो वायरल, चालक के पास नहीं था जवाब




