WhatsApp bans AI chatbots like ChatGPT Perplexity, Luzia and Poke from january 2026, जनवरी 2026 से WhatsApp पर बदल जाएगा AI चैटबॉट के लिए ये नियम, जानिए क्या है आगे की प्लानिंग

Last Updated:October 19, 2025, 13:34 IST
WhatsApp अब ChatGPT, Perplexity और अन्य सामान्य AI चैटबॉट्स को ब्लॉक कर देगा. 15 जनवरी 2026 से केवल Meta AI ही WhatsApp पर काम करेगा.वॉट्सऐप पर AI Chatbot के लिए नया नियम आया है.
मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp अब सामान्य AI चैटबॉट्स जैसे ChatGPT, Perplexity, Luzia और Poke को अपने प्लेटफॉर्म पर चलने की अनुमति नहीं देगा. ये नया नियम 15 जनवरी 2026 से लागू होगा. इसका मतलब है कि वॉट्सऐप पर सिर्फ Meta का अपना AI असिस्टेंट ही काम करेगा.
मेटा का कहना है कि वॉट्सऐप का बिज़नेस टूल कंपनियों को अपने ग्राहकों से संवाद करने के लिए बनाया गया था, न कि AI चैटबॉट्स के लिए. हाल ही में कुछ AI कंपनियों ने WhatsApp का उपयोग कर लाखों यूजर्स को अपने चैटबॉट्स उपलब्ध कराना शुरू कर दिया. Meta के अनुसार, यह WhatsApp बिज़नेस API का मूल उद्देश्य नहीं था.
मेटा ने साफ कर दिया है कि ये बदलाव सिर्फ सामान्य AI चैटबॉट्स के लिए है. व्यवसाय जैसे बैंक, ट्रैवल एजेंसी या ई-कॉमर्स साइट्स जो AI का इस्तेमाल कस्टमर सपोर्ट में कर रहे हैं, उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा. उनके लिए AI-बेस्ड हेल्प अब भी काम करती रहेगी.
AI चैटबॉट्स बहुत सारे मैसेज भेजते थे, जिससे WhatsApp के सिस्टम पर भारी लोड पड़ता था. अब क्योंकि ये चैटबॉट्स वॉट्सऐप के बिज़नेस मॉडल से पैसे नहीं ला रहे थे, Meta के लिए यह नेटवर्क पर महंगा और कम लाभकारी साबित हो रहा था.
भविष्य में क्या बदलेगा15 जनवरी 2026 के बाद, WhatsApp सामान्य AI चैटबॉट्स का प्लेटफॉर्म नहीं रहेगा. अब केवल Meta AI असिस्टेंट ही ऐप में उपलब्ध होगा. OpenAI और अन्य कंपनियों को नए तरीके ढूंढने होंगे ताकि वे WhatsApp के 3 बिलियन यूज़र्स तक पहुंच सकें.
यह कदम WhatsApp की सेवाओं को नियंत्रित और सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है, जिससे प्लेटफॉर्म पर कम जंक मैसेज होंगे.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 19, 2025, 13:34 IST
hometech
जनवरी 2026 से WhatsApp पर बदल जाएगा AI चैटबॉट के लिए ये नियम, जानिए डिटेल