WhatsApp bans more than 66 lakhs bad accounts in India | नियम तोडऩा पड़ा भारी, WhatsApp ने भारत में 66 लाख अकाउंट्स को किया बैन

बस्सीPublished: Aug 02, 2023 08:21:31 pm
WhatsApp Bans 66 Lakhs Accounts : मेटा के स्वामित्व वाले वॅाट्सएप ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में जून के महीने में भारत में 66 लाख से अधिक बैड अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया। वॉट्सएप ने मंगलवार को अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा, 1-30 जून के बीच, 6,611,700 वॉट्सएप खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया और इनमें से 2434200 को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया।
WhatsApp Bans 66 Lakhs Accounts,WhatsApp Bans 66 Lakhs Accounts,WhatsApp Bans 66 Lakhs Accounts
WhatsApp Bans 66 Lakhs Accounts : मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले वॅाट्सएप ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में जून के महीने में भारत में 66 लाख से अधिक बैड अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया। वॉट्सएप ने मंगलवार को अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा, 1-30 जून के बीच, 6,611,700 वॉट्सएप खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया और इनमें से 2434200 को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया।