whatsapp group tag feature in testing soon to launch in android and ios know how to use

WhatsApp लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है, ताकि यूजर्स को बेहतर चैटिंग अनुभव मिल सके. इसी कड़ी में कंपनी एक नया फीचर ‘ग्रुप टैग’ टेस्ट कर रही है, जिसके जरिए यूजर्स ग्रुप के दूसरे सदस्यों को परसोनलाइज्ड टैग दे सकेंगे. यह फीचर फिलहाल केवल चुनिंदा Android बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Beta Android वर्ज़न 2.25.17.42 में यह नया फीचर देखा गया है. इसकी मदद से ग्रुप के सदस्य खुद को एक कस्टम टैग (30 कैरेक्टर तक) असाइन कर पाएंगे, जिसे बाकी मेंबर देख सकेंगे.
ये टैग किसी व्यक्ति की भूमिका, प्रोफेशन, हॉबी या ग्रुप में जिम्मेदारी को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर Coach,Project Manager,Moderator.
सबसे खास बात ये है कि इन्हें सेट करने का पूरा कंट्रोल खुद यूजर के पास होगा, न कि ग्रुप एडमिन के पास.
टैग के नियम और सीमाएं.रिपोर्ट के अनुसार टैग की अधिकतम लंबाई 30 कैरेक्टर होगी. इसमें स्पेशल कैरेक्टर्स, चेकमार्क या लिंक नहीं जोड़े जा सकेंगे. टैग को कभी भी बदला या एडिट किया जा सकेगा.
फोटो: WABetaInfo
ये टैग केवल उसी ग्रुप में दिखेंगे जिसमें उन्हें सेट किया गया है. ये दूसरे चैट या ग्रुप में ट्रांसफर नहीं होंगे. इसके अलावा, WhatsApp री-इंस्टॉल करने या नया फोन लेने पर भी टैग संरक्षित रहेंगे.
यह फीचर कब उपलब्ध होगा?फिलहाल यह फीचर केवल WhatsApp बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे स्टेबल वर्ज़न में भी रोलआउट करेगी.
WhatsApp में ग्रुप टैग कैसे जोड़ें?इस नए फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. जब यह फीचर आपके WhatsApp में उपलब्ध हो जाए, तब आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1: WhatsApp खोलें और उस ग्रुप में जाएं
Step 2: ग्रुप Info स्क्रीन पर जाएं और सदस्यों की लिस्ट में अपना नाम चुनें
Step 3: अपनी पसंद का टैग टाइप करें
Step 4: Save पर क्लिक करें- आपका टैग सभी मेंबर्स को दिख जाएगा.



