WhatsApp group voice chat feature live how to use in app and how it is different from group call- WhatsApp पर अब बिना कॉल किए ग्रुप में लाइव होगी बातचीत, नहीं करनी होगी अलग से कॉलिंग

Last Updated:October 05, 2025, 12:11 IST
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया Group Voice Chat फीचर पेश किया है, जिससे ग्रुप मेंबर्स बिना कॉल रिंग के आसानी से चैट में शामिल हो सकते हैं. जानें कैसे शुरू करें, क्या हैं इसके फायदे और किन डिवाइस पर चलेगा यह फीचर. WhatsApp पर मिलता है कमाल लाइव चैट फीचर.
WhatsApp ने अब अपने यूजर्स के लिए ग्रुप वॉइस चैट फीचर लॉन्च किया है, जिससे ग्रुप में तुरंत बात करना आसान हो गया है. ये बाकी ग्रुप कॉल से अलग है क्योंकि इसमें सभी मेंबर्स को कॉल रिंग नहीं होती और वे अपनी मर्जी से जॉइन या छोड़ सकते हैं. इसका इस्तेमाल ग्रुप में लाइव चैट रूम की तरह किया जा सकता है, जिससे ग्रुप के लोग बिना सभी को कॉल किए चर्चा कर सकते हैं.
ग्रुप वॉइस चैट शुरू करने के लिए, आपको जिस ग्रुप में चैट करनी है, उसे खोलें और ऊपर दाईं ओर Voice Chat बटन (वेवफॉर्म आइकन) टैप करें. फिर Start Voice Chat पर क्लिक करें. जैसे ही चैट शुरू होगी, ग्रुप के मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा, लेकिन कॉल की तरह रिंग नहीं होगी. जो लोग चैट में शामिल होते हैं, उनका नाम स्क्रीन के नीचे एक बैनर में दिखेगा.
ध्यान दें कि वॉइस चैट सिर्फ प्राइमरी डिवाइस पर ही शुरू की जा सकती है. जिन मेंबर्स ने चैट जॉइन नहीं किया, वे भी चैट हेडर या कॉल्स टैब में एक्टिव मेंबर्स की प्रोफाइल देख सकते हैं.
अगर आप ग्रुप मैसेज या कॉल की नोटिफिकेशन म्यूट करना चाहते हैं, तो ग्रुप इन्फो सेटिंग्स में ये ऑप्शन मौजूद है. वॉइस चैट अपने आप समाप्त हो जाती है अगर कोई भी मेंबर 60 मिनट तक शामिल नहीं होता या आखिरी मेंबर छोड़ देता है. चैट से बाहर निकलने के लिए माइक्रोफोन वाले AI Voice Mute आइकन पर टैप करें.
बाकी कॉल और ग्रुप वॉयस चैट में अंतर यह है कि सामान्य ग्रुप कॉल में सभी मेंबर्स को रिंग होता है, जबकि ग्रुप वॉइस चैट में कोई रिंग नहीं होता और लोग जॉइन या छोड़ सकते हैं.
एक बार में कितने लोग हो सकते हैं कनेक्ट?वॉइस चैट में मैक्सिमम 32 लोग शामिल हो सकते हैं. डेटा इस्तेमाल भी सामान्य कॉल के समान होता है और चैट एक्टिव होने पर आपको हेडर में इसका संकेत दिखाई देगा.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 05, 2025, 12:08 IST
hometech
WhatsApp पर बिना कॉल किए ग्रुप में लाइव होगी बातचीत, नहीं करनी होगी अलग से कॉल