WhatsApp has started sticker suggestion for iOS users | व्हॉट्एसएप जल्द शुरू करने जा रहा है कमाल का फीचर, चैटिंग में आएगा डबल मजा
जयपुरPublished: Jul 09, 2023 07:44:48 pm
WhatsApp Starts Sticker Suggestion For iOS Users : मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप आईओएस बीटा (iOS Beta) पर एक नया स्टिकर सजेशन फीचर शुरू कर रहा है। डब्ल्यू बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीटा यूजर्स को व्हाट्सएप में कीबोर्ड के ऊपर एक नया स्टिकर ट्रे दिखाई देगा।
WhatsApp Starts Sticker Suggestion For iOS Users
WhatsApp Starts Sticker Suggestion For iOS Users : मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सएप आईओएस बीटा (iOS Beta) पर एक नया स्टिकर सजेशन फीचर शुरू कर रहा है। डब्ल्यू बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीटा यूजर्स को व्हाट्सएप में कीबोर्ड के ऊपर एक नया स्टिकर ट्रे दिखाई देगा। ट्रे चैट बार में दर्ज इमोजी से संबंधित सभी स्टिकर दिखाती है। यह देखते हुए कि इंस्टॉल किए गए स्टिकर की संख्या समय के साथ बढ़ती जा रही है, नया स्टिकर सजेशन फीचर संभवत: यूजर्स के लिए मददगार होगा।