whatsapp new feature ai generated profile photo coming to make dp here how it works- WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो के लिए आ रहा है बेहद खास फीचर, ऐसी खासियत देख रोज बदलेंगे DP

वॉट्सऐप और मेटा AI चैटबॉट का साथ बहुत और भी नई सुविधा लाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक यूज़र्स को मैसेजिंग ऐप पर AI-जनरेटेड प्रोफाइल फोटो बनाने और इस्तेमाल करने का ऑप्शन दिया जाएगा. नया AI फीचर उन कई अडिशनल सुविधाओं में से एक होगा, जिसे आने वाले समय में देखा जा सकता है. WABetaInfo द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक AI-जनरेटेड प्रोफाइल फोटो के लिए, वॉट्सऐप एंड्रॉयड पर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है.
नए AI वाले फीचर वाले बीटा वर्जन में देखा गया है कि वॉट्सऐप की सेटिंग्स में क्रिएट AI प्रोफाइल पिक्चर नाम का एक नया सेक्शन है. यानी कि आप मूल रूप से अपने डिस्क्रिप्शन के आधार पर किसी भी तरह की फोटो बनाने के लिए AI टूल का पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती
टिपस्टर ने अपने पोस्ट में बताया कि AI-संचालित प्रोफाइल फोटो के साथ यूज़र्स यूनीक और पर्सनलाइज़ फोटो बना सकते हैं जो उनके पर्सनालिटी, इंट्रेस्ट या मूड को अधिक सटीक रूप से दर्शाते हैं.
Photo: WABetaInfo
वॉट्सऐप ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए फोटो को कॉपी करना और कंटेंट का गलत इस्तेमाल करना बेहद कठिन बना दिया है. मैसेजिंग ऐप ने आईओएस और एंड्रॉयड दोनों वर्जन के मैसेजिंग ऐप पर प्रोफाइल फोटो, जेनरल फोटो या यहां तक कि वीडियो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- घर पर लगवाना है CCTV कैमरा तो पहले जरूर चेक कर लें ये 4 चीज़ें, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा पैसा
वॉट्सऐप में Meta के लिए अलग से आइकन दिखाई देने लगा है. यूज़र्स चैटबॉट का इस्तेमाल नई रेसिपी बनाने, डायट प्लान बनाने और अलग-अलग प्रश्न पूछने के लिए कर सकते हैं.
बदलेगा स्टेटस लगाने का तरीका…इससे पहले ये जानकारी मिली थी कि वॉट्सऐप ऐप में स्टेटस के लिए 1 मिनट तक के वीडियो शेयर करने का फीचर शुरू कर रहा है, और फिलहाल ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि WABetaInfo द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कुछ यूज़र्स को ये फीचर पिछले अपडेट के जरिए मिल सकता है. WB ने बताया है कि ये iOS 24.10.10.74 अपडेट में दिया जाएगा. बता दें कि पहले स्टेटस की लेंथ 30 सेकेंड तक लिमिटेड थी लेकिन अब इसे डबल करने की बात बताई गई है, जिसके बाद यूज़र्स 1 मिनट का वीडियो पोस्ट कर सकेंगे.
Tags: Whatsapp
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 09:15 IST