Whatsapp new feature coming for iphone ios 26 liquid design theme interface and design change-आईफोन यूज़र्स पर WhatsApp हुआ मेहरबान, सिर्फ iOS 26 अपडेट में देने जा रहा है ये खास फीचर, हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Last Updated:September 06, 2025, 11:13 IST
WhatsApp ने iOS 26 यूज़र्स के लिए नए Liquid Glass थीम टेस्टिंग शुरू कर दी है. ये नया अपडेट ऐप को ज्यादा मॉडर्न और ट्रांसपेरेंट लुक देगा. जानिए इसमें क्या बदलाव हुए हैं और कब तक सभी यूज़र्स को मिल जाएगा.
WhatsApp ला रहा है आईफोन यूज़र्स के लिए नया फीचर.
WhatsApp अपने यूज़र्स को लगातार नए-नए फीचर्स देने के लिए अपडेट लाता रहता है. अब कंपनी ने iOS यूज़र्स के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. नए अपडेट में WhatsApp को iOS 26 के ‘Liquid Glass’ थीम से मैच किया गया है. ये नया डिज़ाइन ऐप के लुक और फील को पहले से ज्यादा मॉडर्न और स्मूथ बनाएगा. iPhone यूज़र्स को यह बदलाव खास तौर पर पसंद आ सकता है क्योंकि इससे WhatsApp का इंटरफेस सीधे iOS 26 के डिज़ाइन से मेल खाएगा. हालांकि ये अपडेट अभी सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए है, लेकिन आने वाले समय में सभी iOS यूज़र्स तक पहुंच सकता है.
ऐपल ने iOS 26 में Liquid Glass थीम पेश किया था, जो कांच जैसा लुक देता है लेकिन उसमें हल्की ट्रांसपेरेंसी भी होती है. WhatsApp अब इसी थीम को अपने ऐप में ला रहा है. शुरुआत में ये बदलाव नेविगेशन बार और ऑप्शन मेन्यू में दिखेगा. बीटा टेस्टर्स को चैट में मैसेज सेलेक्ट करने पर नया ट्रांसपेरेंट लुक पहले से ही दिखाई दे रहा है.
कब आएगा नया फीचरWABetaInfo से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बदलाव धीरे-धीरे पूरे ऐप में लागू किया जाएगा.यानी कि इस नए Liquid Glass इंटरफेस को धीरे-धीरे अलग-अलग स्टेज में तैयार किया जा रहा है. WhatsApp पहले ये सुनिश्चित करना चाहता है कि नया डिज़ाइन बिना किसी गड़बड़ी के स्मूथ तरीके से काम करे. शुरुआत में नीचे मौजूद नेविगेशन बटन और मेन्यू को नए डिजाइन में बदला जा रहा है.
Photo: WABetaInfo
जब ये पूरी तरह से ठीक और स्थिर हो जाएंगे, तब ऐप के बाकी इंटरैक्टिव कंट्रोल्स पर काम शुरू होगा. कंपनी हर स्टेप पर ध्यान से टेस्टिंग कर रही है ताकि ट्रांसपेरेंसी, रिफ्लेक्शन और एनीमेशन जैसे विज़ुअल इफेक्ट्स यूज़र्स के लिए पढ़ने या इस्तेमाल करने में दिक्कत न दें. फिलहाल ये फीचर सिर्फ कुछ बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और इसके पब्लिक रोलआउट में अभी समय लग सकता है.
नया कॉलिंग मेन्यू भी आयानए डिज़ाइन के अलावा WhatsApp ने मेन ऐप में भी एक बदलाव किया है. अब ऐप में अलग-अलग वीडियो और वॉइस कॉल बटन की जगह एक यूनिफाइड कॉलिंग मेन्यू होगा. इस मेन्यू से आप कॉल शेड्यूल कर सकते हैं या कॉल लिंक बना सकते हैं. इससे ऐप का यूज़र एक्सपीरियंस और भी आसान हो गया है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 06, 2025, 11:12 IST
hometech
आईफोन यूज़र्स पर WhatsApp हुआ मेहरबान, सिर्फ iOS 26 अपडेट में आएगा ये फीचर



