Tech

Whatsapp new feature message gets translate in chat no need to google translate how it works- WhatsApp यूज़र्स के लिए अच्छी खबर, चैटिंग के लिए आ गया एक और खास फीचर, लोगों को था इंतजार

WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया और बहुत ही काम का फीचर पेश किया है. इस फीचर की मदद से अब आप किसी भी भाषा में आए मैसेज को तुरंत अपनी पसंद की भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं. इसका फायदा ये होगा कि अगर आपके दोस्तों या ग्रुप के लोगों के मैसेज किसी दूसरी भाषा में आते हैं, तो अब उन्हें समझने के लिए आपको अलग से Google Translate या किसी और ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.

ये नया फीचर iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है और आने वाले समय में यह सभी देशों में उपलब्ध होगा. एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए फिलहाल 6 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है, जिनमें English, Hindi, Spanish, Portuguese, Russian और Arabic शामिल हैं.

वहीं iPhone यूज़र्स को ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि उन्हें ऐपल के ट्रांसलेट ऐप के जरिए 19 से भी ज्यादा भाषाओं में मैसेज ट्रांसलेट करने का ऑप्शन मिलेगा. इन भाषाओं में Arabic, French, German, Japanese, Korean, Mandarin Chinese, Turkish, Vietnamese और कई दूसरी भाषा शामिल हैं.

कैसे करना होगा इस्तेमालइस फीचर का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. आपको बस किसी मैसेज को लंबे समय तक दबाकर रखना होगा, उसके बाद ऊपर दाईं ओर दिखने वाले तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.

यहां आपको ‘Translate’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करने के बाद आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं और तुरंत ट्रांसलेशन देख सकते हैं. खास बात ये है कि अनुवाद का पूरा प्रोसेस आपके फोन पर ही होगा. इसके लिए आपको जिस भाषा का इस्तेमाल करना है, उसका पैक डाउनलोड करना होगा.

फोटो: WhatsApp.

एंड्रॉयड यूज़र्स को एक और अडिशनल सुविधा मिलेगी. वे चाहें तो पूरे चैट थ्रेड के लिए ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं. इसके बाद उस चैट में आने वाले सभी मैसेज अपने-आप ट्रांसलेट हो जाएंगे.

फिलहाल ये फीचर सिर्फ iOS और Android ऐप्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. WhatsApp ने अभी तक यह क्लियर नहीं किया है कि ये फीचर Windows या वेब वर्जन पर कब तक आएगा.

ये कहना गलत नहीं होगा कि WhatsApp का नया Translate फीचर उन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित होगा जो अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करते हैं. अब भाषा की रुकावट दूर हो जाएगी और चैटिंग और भी आसान हो जाएगी.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj