whatsapp new feature mute everyone mention coming soon in app know how it works- अगर आप भी WhatsApp के किसी ग्रुप में जुड़े हैं तो आ रहा है नया फीचर, झंझट हो जाएगी खत्म

Last Updated:September 23, 2025, 14:28 IST
WhatsApp जल्द ही Android यूज़र्स के लिए नया फीचर लाने वाला है. ये @everyone mentions को म्यूट करने की सुविधा देगा, जिससे ग्रुप चैट नोटिफिकेशंस पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा.
WhatsApp पर बहुत काम का फीचर आ रहा है.
WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स लाकर अपने यूज़र्स का चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी अब एक ऐसा अपडेट तैयार कर रही है, जो खासतौर पर ग्रुप चैट यूज़र्स के लिए बेहद काम का साबित होगा. अक्सर ग्रुप में किसी भी मेंबर द्वारा @everyone mention का इस्तेमाल करने पर सभी लोगों को एक साथ नोटिफिकेशन मिल जाता है. कई बार ये ज़रूरी होता है, लेकिन बार-बार इस्तेमाल होने पर यह काफी परेशान करने वाला भी हो सकता है.
वॉट्सऐप अपने Android ऐप के लिए एक नया फीचर डेवलप कर रहा है, जिससे यूज़र्स को ग्रुप चैट नोटिफिकेशन पर और ज्यादा कंट्रोल मिल सकेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही यूज़र्स को @everyone mentions को म्यूट करने का ऑप्शन मिल सकता है.
ये नया टूल ग्रुप चैट्स में बार-बार या गैरजरूरी mentions से बचने में मदद करेगा और चैटिंग एक्सपीरिएंस को और पर्सनलाइज करेगा.
वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, ये नया फीचर वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड वर्जन 2.25.27.1 में देखा गया है. ऐप की नोटिफिकेशन सेटिंग्स में अब एक नया ‘Mute @everyone’ टॉगल जोड़ा गया है. ये डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहेगा और यूज़र को इसे मैन्युअली ऑन करना होगा.
फोटो: WABetaInfo
ये फीचर उस मौजूदा फीचर के बिल्कुल उल्टा है, जिसमें ग्रुप चैट में कोई भी यूज़र @everyone टाइप करके सभी मेंबर्स को एक साथ नोटिफिकेशन भेज सकता है. हालांकि, इसके लगातार इस्तेमाल से कई यूज़र्स को परेशानी हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp अब इस फीचर को बैलेंस करने पर काम कर रहा है.
नया म्यूट ऑप्शन ऑन करने पर, यूज़र्स इन mentions से आने वाले नोटिफिकेशंस को आसानी से म्यूट कर सकेंगे. वहीं, अगर चाहें तो नोटिफिकेशन सेटिंग्स में बदलाव करके इन्हें रिसीव करना भी जारी रख सकते हैं, तब भी जब पूरा ग्रुप म्यूट हो.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है और Google Play Beta Programme के रजिस्टर्ड बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है. उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में ये फीचर टेस्टिंग के लिए रोल आउट किया जाएगा और फिर एक फ्यूचर अपडेट में सभी यूज़र्स तक पहुंच जाएगा.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 23, 2025, 14:28 IST
hometech
आप भी WhatsApp के ग्रुप में जुड़े हैं तो आ रहा है नया फीचर, झंझट हो जाएगी खत्म
 


