WhatsApp new feature update 1 hour 12 hour disappearing message option is in testing-WhatsApp यूज़र्स को मिलेगी पहले से ज्यादा ताकत, अब 1 घंटे में भी गायब कर सकते हैं चैट के मैसेज

Last Updated:August 30, 2025, 13:21 IST
वॉट्सऐप जल्द ही डिसएपियरिंग मैसेज के लिए 1-घंटा और 12-घंटे के नए टाइमर ऑप्शन ला सकता है. जानें कैसे ये फीचर यूज़र को और भी पावर देने वाला है.
WhatsApp पर आ रहा है नया फीचर.
वॉट्सऐप लगातार अपने डिसएपियरिंग मैसेज फीचर को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. कंपनी ने ये फीचर पहली बार 2020 में पेश किया था, जब मैसेजेस को 7 दिनों बाद अपने-आप हटाने का ऑप्शन मिलता था. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप जल्द ही ऐसे टाइमर ऑप्शन ला सकता है जिससे मैसेज और भी तेज़ी से गायब हो जाएंगे. फिलहाल वॉट्सऐप पर डिसएपियरिंग मैसेज को 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन तक के लिए सेट किया जा सकता है. लेकिन फीचर ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब 1-घंटा और 12-घंटे के नए टाइमर ऑप्शन को भी टेस्ट कर रही है. ये ऑप्शन अभी टेस्टिंग स्टेज में हैं और आम यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
1-घंटे का डिसएपियरिंग मैसेज टाइमर उन लोगों के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है जो संवेदनशील जानकारी शेयर करते हैं. इस फीचर से भेजे गए मैसेज लगभग तुरंत गायब हो जाएंगे, जिससे दूसरों के द्वारा देखे जाने का खतरा कम हो जाएगा.
यहां तक कि वॉट्सऐप यूज़र्स को यह चेतावनी भी दे सकता है कि मैसेज रिसीवर के पढ़ने से पहले ही डिलीट हो सकता है.
Photo: WabetaInfo
12-घंटे का टाइमर उन चैट्स के लिए बेहतर माना जा रहा है जिनमें जल्दी रिप्लाई की ज़रूरत होती है लेकिन जानकारी ज्यादा संवेदनशील नहीं होती. ये ऑप्शन इवेंट प्लानिंग, शॉर्ट-टर्म कामों के लिए कोऑर्डिनेशन और अस्थायी जानकारी शेयर करने के लिए बिल्कुल सही हो सकता है. साथ ही, यूज़र्स चाहें तो डिसएपियरिंग मैसेज फीचर को पूरी तरह बंद भी रख सकते हैं.
2020 में पहली बार आया था ये ऑप्शननवंबर 2020 में वॉट्सऐप ने डिसएपियरिंग मैसेज फीचर पेश किया था, जिसमें शुरुआत में केवल ऑन/ऑफ और 7 दिनों का ऑप्शन था. बाद में इसमें 24 घंटे और 90 दिनों के ऑप्शन जोड़े गए. अब 1-घंटा और 12-घंटे के नए टाइमर ऑप्शन यूज़र्स को और ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल देंगे.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 30, 2025, 13:21 IST
hometech
WhatsApp यूजर्स को मिलेगी ज्यादा ताकत, अब 1 घंटे में भी गायब कर सकते मैसेज



