Whatsapp Passkey Feature| How to Use Whatsapp Passkey Feature| लंबा पासवर्ड गया तेल लेने.. वॉट्सऐप पासकी फीचर से एक क्लिक में हो जाएगा काम

Last Updated:October 31, 2025, 13:46 IST
वॉट्सऐप ने पासकी फीचर लॉन्च किया है जिससे चैट बैकअप फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन से सुपर सिक्योर होगा. इसके अलावा अब आपको लंबे पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी और प्राइवेसी मजबूत होगी.
ख़बरें फटाफट
कठिन और लंबे-लंबे पासवर्ड याद रखना कई बार बहुत मुश्किल लगता है. यूजर्स की इस परेशानी को देखते हुए वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए पासकी फीचर लॉन्च किया है, जो चैट बैकअप को सुपर सिक्योर बनाता है. अब लंबे-चौड़े पासवर्ड या 64 अंकों की मुश्किल की याद रखने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इसमें बस फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन या स्क्रीन लॉक से एक क्लिक में ही सब हो जाएगा. धीरे-धीरे सबके आने वाले हफ्तों और महीनों में ये फीचर रोलआउट हो जाएगा.
इस फीचर के आने से पहले अगर आप चैट बैकअप को गूगल ड्राइव या आईक्लाउड पर एन्क्रिप्ट करना चाहते थे, तो एक अलग पासवर्ड या की बनानी पड़ती थी. भूल गए तो बैकअप रिस्टोर करना नामुमकिन. लेकिन अब पासकी बेस्ड एन्क्रिप्शन से सब आसान होगा.
प्राइवेट बैकअप का फायदा
ये आपके फोन की बायोमेट्रिक सिक्योरिटी से सीधा जुड़ जाता है. मतलब, बैकअप लॉक करने या अनलॉक करने के लिए सिर्फ एक टैप या फेस दिखाओ. वॉट्सऐप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिस्टम पहले से ही मजबूत है. मैसेज और कॉल सिर्फ आप खुद और रिसीवर ही देख या सुन सकते हैं, व्हाट्सऐप खुद भी नहीं.
ये फीचर उसी को और पावरफुल बनाता है. बैकअप प्राइवेट रहता है, भले फोन चोरी हो जाए या नया लें. व्हाट्सऐप कहता है कि इससे आपकी मेमोरीज जैसे फोटोज, वॉइस नोट्स और जरूरी बातें, हमेशा सेफ रहेंगी.
कैसे यूज करें ये फीचर?
ये फीचर यूज करना बहुत सिंपल है. वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें. फिर सेटिंग्स में जाओ, चैट्स पर क्लिक करो. उसके बाद चैट बैकअप चुने. वहां एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप का ऑप्शन दिखेगा, उसे ऑन करे. पासकी चुनने का बटन मिलेगा.
फिर एक बार सेटअप करें और वॉट्सऐप का ये सिस्टम ऑटोमैटिक काम करेगा. हर मैसेज एक स्पेशल डिजिटल की से लॉक होता है जो इतना सिक्योर है कि कोई और एक्सेस नहीं कर सकता. 2021 से बैकअप एन्क्रिप्शन था, लेकिन पासवर्ड की दिक्कत थी. अब पासकी फीचर ने वो सॉल्व कर दिया. हर इंडियन यूजर्स के लिए ये गेम चेंजर साबित होगा. रोज लाखों मैसेज एक्सचेंज होते हैं, फैमिली ग्रुप्स से लेकर बिजनेस चैट्स तक सभी की सिक्योरिटी आसानी से बढ़ जाएगी.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 13:30 IST
hometech
लंबा पासवर्ड गया तेल लेने.. वॉट्सऐप पासकी फीचर से एक क्लिक में हो जाएगा काम




