WhatsApp starts fingerprint lock feature for android | अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके चैट्स, व्हाट्सएप ने शुरू किया फिंगरप्रिंट लॉक फीचर
जयपुरPublished: Jun 27, 2023 05:59:28 pm
WhatsApp Fingerprint Lock Feature For Android : व्हाट्सएप में कई विशेषताएं हैं, लेकिन सबसे अच्छी जो विशेषता है वह है इसे बायोमेट्रिक सुरक्षा के साथ लॉक करने की क्षमता है। जी हां, आप इसपे अपनी फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते हैं।
WhatsApp Fingerprint Lock Feature For Android
WhatsApp Fingerprint Lock Feature For Android : व्हाट्सएप में कई विशेषताएं हैं, लेकिन सबसे अच्छी जो विशेषता है वह है इसे बायोमेट्रिक सुरक्षा के साथ लॉक करने की क्षमता है। जी हां, आप इसपे अपनी फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते हैं। iOS में इस फीचर को व्हाट्सएप पहले ही लागू कर चुका है, लेकिन हम यहां आपको यह बताने जा रहे हैं कि एंड्रायड पर फिंगरप्रिंट फीचर को कैसे यूज में ले सकते हैं। इस फीचर को शुरू करने के बाद यूजर्स ही अपने अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे।