Whatsapp Update । Whatsapp New Feature । Whatsapp UserName Feature । वॉट्सऐप लेटेस्ट फीचर । वॉट्सऐप यूजरनेम फीचर

Last Updated:November 06, 2025, 19:17 IST
WhatsApp New Feature: 2026 से दुनियाभर में वॉट्सऐप यूजर्स अपने फोन नंबर की जगह यूजरनेम के जरिए चैट कर सकेंगे. इसका मतलब है कि अगर आप किसी नए शख्स से बात करना चाहते हैं, तो अब आपको अपना मोबाइल नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी, बस यूजरनेम बताना ही काफी रहेगा.
WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप (WhatsApp) एक लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जो आज फैमिली चैट से लेकर ऑफिस कम्युनिकेशन तक हर जगह कनेक्ट रहने का अहम जरिया बन चुका है। यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी लगातार नए फीचर्स पेश करती रहती है. अब एक बार फिर वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स के चैट करने का तरीका बदलने जा रहा है. अब बिना नंबर भी चैटिंग हो सकेगी. इसके आने के बाद वॉट्सऐप चैटिंग पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और आसान हो जाएगी.
वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) ने इस अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी है. अगले साल 2026 से वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ी सुविधा आने वाली है. अब दुनिया भर में लोग बिना अपना फोन नंबर बताए चैट कर सकेंगे. चैट करने के लिए अब मोबाइल नंबर नहीं, सिर्फ यूजरनेम ही काफी होगा.
WhatsApp Shares Official Update on Usernames and Business-Scoped IDs Ahead of 2026 Deadline!



