WhatsApp यूजर्स सावधान! इस नए स्कैम को लेकर CBI ने दी है चेतावनी, एक भूल से अकाउंट हो सकता है खाली
नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने धोखाधड़ी की बढ़ती गतिविधियों में जनता को कड़ी चेतावनी जारी की है. अब ठग पैसे ऐंठने के लिए सीबीआई अधिकारियों का रूप धारण कर रहे हैं. ये अपराधी एजेंसी के लोगो और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल ट्रस्ट पैदा करने और पीड़ितों को धोखा देने के लिए कर रहे हैं. इसे लेकर सीबीआई ने वॉर्निंग जारी की है.
सीबीआई ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बारे में X पर एक पोस्ट शेयर किया है और यूजर्स से सतर्क रहने को भी कहा है. CBI ने लिखा है ‘सीनियर सीबीआई ऑफिसर्स के नाम और पद का दुरुपयोग करने वाले स्कैम को लेकर कृपया सतर्क रहें. ठगों द्वारा सीबीआई डायरेक्टर सहित सीबीआई अधिकारियों के हस्ताक्षर वाले नकली दस्तावेजों के साथ-साथ नकली वारंट/समन को धोखाधड़ी करने के लिए सर्कुलेट किया जा रहा है. इन्हें ठग इंटरनेट/ईमेल/वॉट्सऐप आदि पर सर्कुलेट कर रहे हैं.’
एक और पोस्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी ने लोगों को इंफॉर्म किया है कि ठग, लोगों से पैसे ऐंठने के लिए वॉट्सऐप के जरिए कॉल करने के लिए सार्वजनिक तौर पर मौजूद सीबीआई लोगो का भी अपने डिस्प्ले पिक्चर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. सीबीआई ने एक्स पर पोस्ट किया है, ‘सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध सीबीआई लोगो का कुछ अपराधी अपने डिस्प्ले पिक्चर के रूप में दुरुपयोग कर रहे हैं, ताकि वे लोगों से पैसे ऐंठने के लिए खास तौर पर वॉट्सऐप के जरिए कॉल कर सकें. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और ऐसे घोटालों का शिकार न बनने की सलाह दी जाती है. इस तरह के किसी भी प्रयास की तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए.’
ये भी पढ़ें: खुद की फोटो देख यकीन नहीं करेंगे! इन नए फोन्स से क्लिक होंगी कमाल की तस्वीरें, जान लें कीमत
सीबीआई ने जानकारी दी है कि ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसमें लोगों को एजेंसी से होने का दावा करते हुए फर्जी कॉल, ईमेल या मैसेज मिले हैं. ये ठग अक्सर पीड़ितों को पैसे की उनकी डिमांड पूरी न करने पर कानूनी कार्रवाई या गिरफ्तारी की धमकी देते हैं.
एजेंसी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें और सीबीआई से होने का दावा करने वाले किसी भी कम्युनिकेशन से डील करते वक्त सावधानी बरतें. एजेंसी ने कहा है असली सीबीआई अधिकारी कभी भी फोन या ईमेल के जरिए पर्सनल या फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन नहीं मांगेंगे.
ऐसे रहें सुरक्षित:
कॉलर को वेरिफाई करें: हमेशा कॉल करने वालों की आइडेंटिटी को इंडिपेंडेंट तरीके से वेरिफाई करें. खासकर अगर वे सीबीआई से होने का दावा करते हैं.
पर्सनल डिटेल शेयर न करें: जब तक आप रिसीवर की ऑथेंटिसिटी के बारे में पूरी तरह सुनिश्चित न हों, तब तक फोन पर या किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए व्यक्तिगत या फाइनेंशियल डिटेल का खुलासा न करें.
फेक लिंक और अटैचमेंट से सावधान रहें: अननोन सेंडर्स के लिंक पर क्लिक न करें और अटैचमेंट न ओपन करें. क्योंकि, उनमें गलत सॉफ्टवेयर हो सकता है.
संदिग्ध एक्टिविटी को रिपोर्ट करें: किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी की तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम सेल को रिपोर्ट करें.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 18:34 IST