Wheat procurement at support price from this day in Bhilwara, wheat MSP fixed at Rs 2575 per quintal

Last Updated:March 02, 2025, 11:23 IST
Bhilwara News:भीलवाड़ा की महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी के सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य निगम अजमेर मंडल के अधीनस्थ राजस्व जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, नागौर में किसानों को गेहूं की फसल…और पढ़ें
कृषि उपज मंडी में खाली होते गेहूं की फसल
भीलवाड़ा जिले भर व्यापारियों और किसानों के लिए अच्छी खबर हैं क्योंकि भारतीय खाद्य निगम की ओर से भीलवाड़ा के साथ ही चार जिलों में गेहूं की खरीद शुरू की जायेगी. भीलवाड़ा के साथ ही इसमें अजमेर, पाली, नागौर शामिल है. जिनके 12 केंद्रों पर 10 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी. गत वर्ष की तुलना में इस बार समर्थन मूल्य में बोनस मिलाकर कुल 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
भीलवाड़ा की महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी के सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य निगम अजमेर मंडल के अधीनस्थ राजस्व जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, नागौर में किसानों को गेहूं की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके. इसके लिए रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर अधिक से अधिक मात्रा में गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इन केंद्रों पर होगी खरीदभारतीय खाद्य निगम द्वारा खोले जाने वाले 12 खरीद केंद्रों में भीलवाड़ा जिले में भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, मांडलगढ़, शाहपुरा, जहाजपुर और अजमेर जिले में केकड़ी एवं कादेड़ा, ब्यावर जिले में बिजयनगर एवं कोटड़ी, पाली जिले में सुमेरपुर एवं तखतगढ़ तथा जिला नागौर में नागौर शामिल हैं.
300 रुपये की हुई बढ़ोतरीसरकारी खरीद केंद्रो पर कणक एवं गेहूं बेचान में कोई समस्या या कठिनाई होने पर किसान टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 18001806030 पर संपर्क कर सकते हैं. केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. जो गत वर्ष से 150 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है साथ ही पिछले वर्ष की तुलना में 25 रुपये बढाकर 150 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस भी निर्धारित किया गया है. जिसे मिलाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2575 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जाएगा.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 11:23 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा में इस दिन से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद , गेहूं का एमएसपी 2575 रुपये प्रति क्विंटल तय