मिलावटखोरों ने नकली सरसों भी बना डाली, करोड़ों रुपये का कर गए घपला, राज खुला को सन्न रह गए अधिकारी

Last Updated:April 04, 2025, 12:46 IST
Alwar News : राजस्थान के अलवर में नकली सरसों के काले कारोबार का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक सैंकड़ों क्विंटल नकली सरसों बना चुके हैं. जानें कैसे प…और पढ़ें
पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी.
हाइलाइट्स
अलवर में नकली सरसों बनाने का बड़ा मामला सामने आया.पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया.नकली सरसों बनाने के लिए 3 मशीनें जब्त की गईं.
नितिन शर्मा.
अलवर. राजस्थान के अलवर में दूध और मावा ही नकली नहीं बन रहा है बल्कि नकली सरसों भी तैयार की जा रही है. अलवर में नकली सरसों बनाने का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में नकली सरसों बनाने का मुख्य सरगना भी शामिल है. आरोपी 3 मशीनों से नकली सरसों बना रहे थे. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस सन्न रह गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(3), 274 बीएनएस और 48-49 खाद्य सुरक्षा तथा मानक अधिनियम 2006 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही थी ये नकली सरसों बनाते कैसे थे. अब तक कितनी नकली सरसों असली सरसों में मिला चुके हैं.
किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण के नेतृत्व में डीएसटी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसपी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब नैफेड के राज्य प्रमुख महेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ नैफेड ने राजफैड के माध्यम से किसानों से सरसों खरीदी थी. यह सरसों राजस्थान राज्य भंडारण निगम के खैरथल स्थित गोदाम में जमा की गई थी. गोदाम में कुल 7,576.40 मीट्रिक टन सरसों जमा की गई थी.
गोदाम में 105.595 मीट्रिक टन सरसों बच गई तब पता चला4 से 26 नवंबर 2024 के बीच 7,470.808 मीट्रिक टन सरसों की निकासी हुई. उसके बाद भी गोदाम में 105.595 मीट्रिक टन सरसों बच गई. बिक्री के दौरान खरीददारों ने स्टॉक में नकली और मिलावटी सरसों मिलने की शिकायत की. इसके बाद 27 नवंबर को ASWC, राजफैड और नैफेड के अधिकारियों ने खैरथल के राज्य भंडार गृह में संयुक्त रूप से जांच की. सरसों के नकली और मिलावटी होने का पता चलने के बाद पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले सहकारी क्रय विक्रय समिति रामगढ़ के कर्मचारी माधो चौधरी को पकड़ा.
आरोपी लंबे समय से नकली सरसों के कारोबार में लिप्त थेउसके बाद असली सरसों में नकली सरसों की मिलावट करने का काम वाले उन्नस खान, ट्रांसपोर्टेशन का जिम्मा संभालने वाले साहिल खान और नकली सरसों बनाने के मुख्य आरोपी सुरेश यादव को गिरफ्तार किया गया. इनके साथ ही नकली सरसों बनाने में सुरेश यादव का सहयोग करने वाले ओमप्रकाश और इस काम में उसके साझेदार सुरेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार ये सभी आरोपी लंबे समय से नकली सरसों के कारोबार में लिप्त थे.
3 मशीनों से नकली सरसों बनाई जा रही थीपुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सुरेश यादव के धनखेड़ा स्थित घर पर 3 मशीनों से नकली सरसों बनाई जा रही थी. इसमें ओमप्रकाश और सुरेश चौधरी साझेदार थे. माधो चौधरी सहकारी समिति का कर्मचारी होने का फायदा उठाकर इस काम को अंजाम देता था. पुलिस ने नकली सरसों बनाने की तीन मशीनें, बिजली मोटर, छलनी और अन्य उपकरण जब्त किए हैं. डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है. इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 12:46 IST
homerajasthan
मिलावटखोरों ने नकली सरसों भी बना डाली, करोड़ों रुपये का कर गए घपला