West Bengal Exit Poll 2024 Live: पश्चिम बंगाल में किसका पलड़ा भारी? थोड़ी देर बाद एग्जिट पोल रिजल्ट

West Bengal Exit Polls Result 2024: पश्चिम बंगाल में 1 जून को आखिरी चरण के मतदान के साथ लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाएगा. राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान हुआ. आखिरी चरण में कुल 9 सीटों पर मतदान हो रहा.
कब आएगा बंगाल का एग्जिट पोल रिजल्ट?मतदान के ठीक बाद एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे. इससे पश्चिम बंगाल के सियासी रूझान पता लगेंगे. हालांकि असली रिजल्ट 4 जून को मतगणना के बाद ही पता लग पाएगा. इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन के मुताबिक आखिरी वोट पड़ने के आधे घंटे बाद एग्जिट पोल रिजल्ट जारी होते हैं. इस हिसाब से पश्चिम बंगाल का एग्जिट पोल रिजल्ट शाम 6.30 के बाद जारी होगा.
कैसा था 2019 का एग्जिट पोल?2019 के एग्जिट पोल में ज्यादातर एजेंसियों ने तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे टक्कर की टक्कर का अनुमान लगाया था. सर्वे में कहा गया था कि भाजपा 19-23 सीटें जीत सकती है. जबकि तृणमूल कांग्रेस के 19 से 22 सीटें जीतने का अनुमान था. वास्तविक नतीजे भी इसके इर्द-गिर्द ही रहे थे. एक तरीके से पश्चिम बंगाल में 2019 लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल करीब-करीब सही साबित हुआ था.
ममता ने क्यों किया था विरोध?2019 के एग्जिट पोल रिजल्ट को तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने इस बीजेपी का गेम प्लेन करार दिया था. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि ईवीएम में धांधली को छिपाने के लिए एग्जिट पोल में बीजेपी को इतनी सीटें दी गईं. हालांकि नतीजे आए तो सब चौंक गए.
2019 में किसने कितनी सीटें जीती थीं?साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने राज्य की 42 सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसी तरह तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं. जबकि 2 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थीं.
Tags: BJP VS TMC, Exit, Exit poll, Mamta Banerjee
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 15:49 IST