Health
Wheezing and whistling sound are the Symptoms of Bronchitis | Symptoms of Bronchitis: सांस लेने में घरघराहट व सीटी जैसी आवाज तो इस बीमारी के लक्षण

जयपुरPublished: Jul 17, 2023 07:13:48 pm
Symptoms of Bronchitis: ब्रोंकाइटिस रोग में फेफड़ों तक हवा पहुंचाने वाली ब्रोंकियल ट्यूब में सूजन आ जाती है। इसके शुरुआती लक्षणों में बुखार के साथ जहां सात से दस दिन तक सूखी खांसी रहती है, वहीं बीमारी पुरानी होने पर यह क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के रूप मेंबदल जाती है।
Symptoms of Bronchitis
Symptoms of Bronchitis: ब्रोंकाइटिस रोग में फेफड़ों तक हवा पहुंचाने वाली ब्रोंकियल ट्यूब में सूजन आ जाती है। इसके शुरुआती लक्षणों में बुखार के साथ जहां सात से दस दिन तक सूखी खांसी रहती है, वहीं बीमारी पुरानी होने पर यह क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के रूप मेंबदल जाती है।