जब बेड के नीचे रेंगता दिखा 16 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू टीम के भी छूट गए सीने!
Karauli: राजस्थान के गंगापुर जिले के वगलाई गांव के एक घर में भारी-भरकम अजगर के घुस जाने से हड़कंप मच गया. परिवार के सदस्यों को यह अजगर घर में खाट के नीचे रेंगते हुए दिखा. अजगर के बारे में जब गांव के दूसरे लोगों को पता चला तो इसे देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसने भी इस विशाल अजगर को घर में खुलेआम घूमते देखा, उन सभी की रूह कांप गई.
इस क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा अजगरजिस टीम ने इस अजगर को पकड़ा, उनका भी कहना है कि यह अजगर अब तक का इस क्षेत्र का सबसे बड़ा अजगर है. इससे पहले पूर्वी राजस्थान के गंगापुर जिले के आसपास के जिलों में कहीं भी इससे बड़ा अजगर उनकी जानकारी में नहीं देखा गया है. घर में घुसने के कारण इस विशाल अजगर का रेस्क्यू भी कड़ी मशक्कत के बाद हो पाया. अजगर का रेस्क्यू स्थानीय स्नेक कैचर, “सर्प मित्र रवि” की टीम द्वारा किया गया.
क्या कहना है स्नेक कैचर कासर्प मित्र रवि ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने इस अजगर को अपनी टीम के अन्य चार लोगों की मदद से वगलाई गांव के एक घर से रेस्क्यू किया है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी टीम ने पहली बार इतने बड़े अजगर का रेस्क्यू किया है. इतना बड़ा अजगर इस क्षेत्र में पहली बार मिला है. इससे पहले किसी को भी इस क्षेत्र में इतना बड़ा अजगर नहीं मिला हैं.
36 किलो से ज्यादा था इस अजगर का वजनसर्प मित्र रवि के मुताबिक इस भारी भरकम अजगर का वजन 36 किलो 300 ग्राम के लगभग है और इसकी अधिकतम लंबाई 16 फीट के आसपास मापी गई है. रवि का कहना है कि अधिकतर अजगर सांप की लंबाई 22 से 23 फिट होती है और इसका अधिकतम वजन 50 किलो तक रहता है. एक्सपर्ट के अनुसार इतना भारी और विशाल अजगर कुछ ही मिनट में एक बड़े से बड़े कुत्ते या फिर एक छोटे इंसान को एक बार में अपना शिकार बना सकता है. अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू होने के बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. इसके बाद वागलाई गांव के लोगों ने चैन की सांस ली.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 15:20 IST