फोटो लेने आया फैन, तो चिरंजीवी ने किया किनारे, VIDEO देखते ही फूट पड़ा नेटिजेंस का गुस्सा
नई दिल्ली. साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा जिसे देख नेटिजेंस का एक्टर पर गुस्सा फूट पड़ा है. वायरल हो रहे वीडियो में चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा एयरपोर्ट से जाते दिख रहे हैं. तभी एक एयरलाइन के कर्मचारी एक्टर संग फोटो लेने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं, लेकिन वह कर्मचारी को साइड कर देते हैं और ये देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स का एक्टर पर गुस्सा फूट पड़ा है.
इस क्लिप को देखकर जहां सोशल मीडिया यूजर्स के एक तबके ने एक्टर की क्लास लगाई, वहीं उनके फैंस ने सामने आकर उनका बचाव भी किया है. एक फैन वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, ‘ये रुड दिखता है, लेकिन लोगों को ये समझना चाहिए कि स्टार्स का भी अपना निजी जीवन है और उनका अपना टाइम है’. वहीं दूसरे फैन लिखते हैं, ‘लोगों को सेलेब्रिटी से पूछना चाहिए. ऐसे ही फोटो लेने नहीं जाना चाहिए’.
Chiranjeevi Rude Behaviour with Fans Airport @KChiruTweets
— Kill Bill Pandey (@kill_billpanday) July 30, 2024