जब अजगर ने मोरनी को लपेट कर किया शिकार..देखने वालों ने कहा ऐसा पहली बार देखा! फोन में वीडियो रिकॉर्ड
जंगल में पाए जाने वाले जानवरों में मोर और सांप एक-दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं. आप जानते ही होंगे कि मोर छोटे सांपों को खा जाते हैं, लेकिन बड़े सांपों के सामने उनकी एक नहीं चलती. यदि कोई सांप मोर को अपना शिकार बना ले, तो ऐसा दृश्य बहुत ही कम देखने को मिलता है.
सिरोही जिले के उमरणी गांव में ऐसी ही एक दुर्लभ घटना देखने को मिली. जंगल के पास बने एक खेत में रविवार को एक अजगर ने मोरनी को अपनी कुंडली में लपेटकर निगल लिया. इस नजारे को देखकर स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए और इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड किया.
ये भी पढ़ें: काफी काम के हैं ये साग, आदिवासी भी करते हैं सेवन, सर्दी-खांसी ही नहीं कब्ज को भी फटकने नहीं देगा आसपास!
प्रत्यक्षदर्शी संतोष गुप्ता ने बताया कि उमरणी स्थित खेत के पास एक अजगर दिखाई दिया, जो किसी पक्षी को कुंडली में लपेटा हुआ था. थोड़ी देर बाद पता चला कि वह पक्षी एक मोरनी है. अजगर ने मोरनी को पूरी तरह से लपेटने के बाद निगलना शुरू कर दिया. इसके बाद अजगर जंगल की ओर चला गया. संतोष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने ऐसा दृश्य पहली बार देखा था. आमतौर पर मोर छोटे सांपों को अपना शिकार बनाते हैं, लेकिन यहां स्थिति बिल्कुल विपरीत थी.
ऋषिकेश के जंगल में दुर्लभ सांपों की प्रजातियां
माउंट आबू की तलहटी में स्थित उमरणी गांव के पास से शुरू होने वाले ऋषिकेश के जंगल में कई दुर्लभ प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. इनमें अजगर, कोबरा, करैत सहित कई अन्य सांप बारिश के मौसम में नजर आते हैं. इस क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर समेत कई अन्य प्रजाति के पक्षी भी देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आपने खाएं लाल आलू? भर-भर के मिलेगी एनर्जी, बीपी भी रहेगा कंट्रोल, फूल जैसा खिलेगा चेहरा
Tags: Local18, Snake fight
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 16:30 IST