सलमान खान के साथ जब लॉरेंस बिश्नोई के नाम से हुआ था डरावना मजाक, कांप उठे एक्टर के बॉडीगार्ड, झटपट उठाया बड़ा कदम
नई दिल्ली. लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सलमान खान के करीबी दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या हर दी. इस हत्या कांड के बाद से सलमान खान के फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर काफी डरे हुए हैं. सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी कई दशकों पुरानी है और इस मामले की शुरुआत साल 1998 में हुई थी.
सलमान खान उस वक्त राजस्थान के जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरी स्टारकास्ट राजस्थान के जंगलों में हिरण के शिकार के लिए निकल पड़ी थी. सलमान खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने ब्लैक बक यानी काले हिरण का शिकार किया था. इस मामले में उनपर केस दर्ज किया गया था और ये केस बिश्नोई समुदाय ने ही कराया था.
फैन ने किया बुरा मजाकबिश्नोई समुदाय में काले हिरण यानी ब्लैक बक पुजनीय होता है. काले हिरण के शिकार के बाद से सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर आ गए थे. इन दोनों की दुश्मनी का फायदा उठाकर कई बार सलमान खान को डराया-धमकाया भी जा चुका है. एक बार एक्टर के फैन ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर उनके साथ काफी डरावना मजाक किया था.
डर गए थे सलमान खान के बॉडीगार्डईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर से एक फैन ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से टैक्सी बुक की थी. अब जब टैक्सी वाला लोकेशन पर पहुंचा तो वो लॉरेंस बिश्नोई को ढूंढने लगा. गैलेक्सी अपार्टमेंट में ये नाम सुनते ही तहलका मच गया था. एक्टर के बॉडीगॉर्ड काफी सचेत हो गए और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
फैन की हुई थी गिरफ्तारीजब पुलिस को इस मामले के बारे में सूचित किया गया तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रैंक करने वाले उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया था. वो मजाक करने वाला फैन गाजियाबाद का रहने वाला था और मुंबई में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करता था.
Tags: Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 12:29 IST