Rajasthan Election Bjp Star Campaigner Meeting Rajasthan Amit Shah | Rajasthan Election: स्टार प्रचारकों का राजस्थान में जमावड़ा, शाह, गडकरी, सरमा और धामी की विजय संकल्प सभाएं

जयपुरPublished: Nov 17, 2023 10:03:39 am
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा सहित कई दिग्गज नेता शुक्रवार को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान ये नेता भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा और रोड शो करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को शाम 3.55 बजे मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर में सभा को संबोधित करेंगे।
Rajasthan Election: स्टार प्रचारकों का राजस्थान में जमावड़ा, शाह, गडकरी, सरमा और धामी की विजय संकल्प सभाएं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा सहित कई दिग्गज नेता शुक्रवार को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान ये नेता भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा और रोड शो करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को शाम 3.55 बजे मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5.15 बजे नसीराबाद में सभा, शाम के 6.25 बजे अजमेर में रोड शो करेंगे। उनका 16 को भी राजस्थान दौरा प्रस्तावित था, लेकिन ऐनवक्त पर उसे निरस्त करना पड़ा। उनकी जगह स्मृति ईरानी ने सभाओं को संबोधित किया। वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पावटा में आमसभा करेंगे। इसके बाद विराटनगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क, सांगानेर में पर्वतीय समाज के साथ पर्वतीय समाज भवन में सामाजिक संवाद और झोटवाड़ा में उत्तराखंड प्रवासियों के साथ सभा करेंगे।