when Akshaye Khanna reveals his biggest problem reveal why he says there is no other option said Night Shoots Bardasht Nahi Hota The Worst Part

Last Updated:December 21, 2025, 10:34 IST
अक्षय खन्ना ने हीरो बनकर जीतनी वाहवाही नहीं लूटी, उससे कहीं ज्यादा वो विलेन के रोल अदा कर बटोर रहे हैं. हाल ही में अपने करियर से जुड़ा एक ऐसा अनुभव साझा किया जिसने इंडस्ट्री के कामकाज पर भी सवाल खड़े कर दिए. एक्टर ने स्वीकार किया कि रात के शूट अब उन्हें बर्दाश्त नहीं होते. उन्होंने कहा कि यह उनकी सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी है, लेकिन इसके बावजूद काम छोड़ने का विकल्प नहीं बचता. जानिए ‘रहमान डकैत’ ने और क्या कहा…
नई दिल्ली. बॉलीवुड की 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ में ‘रहमान डकैत’ के रोल में धमाल मचाने वाले अक्षय खन्ना लंबे समय से अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. फिल्म ने भारत में 500 करोड़ नेट से ज्यादा की कमाई कर ली है और अक्षय की परफॉर्मेंस को खास तारीफ मिल रही है. इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक्टिंग की दुनिया के अच्छे-बुरे पहलुओं पर बेबाकी से बात की थी. फाइल फोटो.

अक्षय खन्ना ने अपने इस वीडियो में फिल्म सेट्स की एक ऐसी सच्चाई से पर्दा उठाया, जिससे ज्यादातर कलाकार जूझते हैं. उन्होंने ‘वाइल्ड फिल्म्स इंडिया’ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में फिल्मी नौकरी के पसंदीदा और नापसंद पहलुओं पर खुलकर बात की थी.

उन्होंने बताया था कि उनके लिए एक्टिंग का सबसे अच्छा हिस्सा असली काम है. वह कहते हैं,’मुझे लगता है बेस्ट पार्ट वो असली काम है, जो सेट पर जाकर, लोकेशन पर जाकर करना होता है. वो मेरे लिए सबसे अच्छा हिस्सा है.’ लेकिन जब सबसे खराब हिस्से की बात आई तो अक्षय ने बिना हिचकिचाहट कहा कि नाइट शूट्स उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं’. फाइल फोटो.
Add as Preferred Source on Google

अक्षय खन्ना ने कहा, ‘वर्स्ट पार्ट… शायद कभी-कभी नाइट में शूट करना पड़ता है, कभी-कभी सुबह 5 बजे तक, 6 बजे तक, वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. वो मुझे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता, तो शायद वो सबसे खराब हिस्सा है.’ फाइल फोटो.

अक्षय ने यह भी खुलासा किया कि एक्टिंग उनके लिए कोई प्लान्ड चॉइस नहीं थी, बल्कि बचपन से ये ही एकमात्र रास्ता लगता था. उन्होंने कहा- ‘मेरे लिए कोई और ऑप्शन नहीं था. मैं एक्टर इसलिए नहीं बना क्योंकि मुझे एक्टर बनना था, हां वो बनना चाहता था, लेकिन उसके अलावा, बहुत छोटी उम्र से मुझे लगा कि मैं कुछ और कर ही नहीं सकता. कुछ और करने से न खुशी मिलेगी, न संतुष्ट. एक्टिंग के अलावा कुछ नहीं कोई ऑप्शन नहीं.’ फाइल फोटो.

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, लेकिन अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने स्टैंडआउट बताया है. फिल्म रॉ के कोवर्ट ऑपरेशंस और रीयल इवेंट्स से इंस्पायर्ड है और 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने के बाद लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. फाइल फोटो.

2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत की भूमिका हैं. 1000 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली इस फिल्म में उनका प्रदर्शन सबसे चर्चित पलों में से एक रहा है. फिल्म में उनका रैप ट्रैक ‘FA9LA’ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फाइल फोटो.

यह सीन इतना चार्मिंग है कि फैंस बार-बार देख रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह डांस स्क्रिप्टेड नहीं था. अक्षय ने डायरेक्टर आदित्य धार से खुद पूछा था, ‘कैन आई डांस?’ और स्पॉट पर ही इंप्रोवाइज कर डांस कर दिया. को-स्टार्स और दर्शक दोनों इस अनएक्सपेक्टेड स्टाइल और करिश्मे से हैरान रह गए. नाइट शूट्स की शिकायत के बावजूद वे सालों से लगातार बेहतरीन रोल प्ले करते आए हैं. फाइल फोटो.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 21, 2025, 10:34 IST
homeentertainment
‘रात के शूट बर्दाश्त नहीं होते’, अक्षय खन्ना ने बयां की अपनी सबसे बड़ी परेशानी



