अमिताभ बच्चन जब बने पहली बार ‘नाना’, सेट पर बांटी थी मिठाई, नाना पाटेकर ने खींची थी टांग- कितने साल लग गए…
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर ने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन साथ में दोनों सिर्फ एक बार साथ में नजर आए हैं. 1999 में रिलीज हुई मेहुल कुमार के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘कोहराम’ दोनों की साथ में पहली और आखिरी फिल्म बनी. अब पर्दे पर 25 सालों के बाद ये जोड़ी फिर से नजर आने वाली है. ये जोड़ी किसी फिल्म में नहीं बल्कि केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति 16 में नजर आने वाले हैं. इस दौरान दोनों पुराने पलों को भी याद करेंगे.
नाना पाटेकर शो में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और लेखक-निर्देशक अनिल शर्मा के साथ शामिल होंगे. हॉट सीट पर बैठकर दर्शकों को अपनी दिलचस्प कहानियों और ज्ञान से मंत्रमुग्ध कर करेंगे. इस दौरान वह ‘नाम’ फाउंडेशन के लिए खेलेंगे, जिनका उद्देश्य किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए जागरूकता और धन जुटाना है.
शो में एक हार्ट टचिंग पल उन्होंने साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने उनके नाम का मजाक उड़ाया था जब अमिताभ बच्चन नाना बने थे. जब श्वेता ने नव्या नंदा को जन्म दिया था। नाना ने याद करते हुए कहा, “हम फिल्म कोहराम (1999) की शूटिंग कर रहे थे और एक दिन अमित जी आए और सभी को मिठाइयां बांट रहे थे. मैंने उनसे पूछा, ‘क्या मौका है?’ और उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी को अभी बेबी हुआ है, मैं नाना बन गया हूं!’ तो नाना ने मजाकिया अंदाज में कहा- कितने साल लग गए, मैं तो जन्म से नाना हूं.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के तीन पोते-पोतियां हैं. अगस्त्य नंदा और नव्या नंदा की बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के बच्चे हैं. वहीं, आराध्या बच्चन बिग बी की पोती और ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी है.
इसके अलावा नाना ने बताया- एक दिन अमित जी बहुत खूबसूरत सी शर्ट पहने हुए आए. मैंने उनकी तारीफ की तो अमित जी ने कहा कि ये अभिषेक की है. तो उस शाम अमित जी जब निकल गए तो मेरा पैकअप थोड़ा लेट था. मैं अपने शॉट के बाद जब वैनिटी में गया तो मैंने वहां वो शर्ट टंगी हुई देखी. वो शर्ट आज भी मेरे साथ है.
वर्कफ्रंट पर नाना पाटेकर जल्द फिल्म ‘वनवास’ में नजर आंएगे. वहीं अमिताभ बच्चन को फिल्म कल्कि 2898 AD में देखा गया था. इस फिल्म में वो ‘अश्वत्थामा’ में किरादर में देखा गया था. अब वो तमिल फिल्म में दिखेंगे. फिल्म का नाम है ‘वेट्टैयन’.
Tags: Amitabh bachchan, Nana patekar
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 12:12 IST