जब अमिताभ बच्चन संग रतन टाटा ने की थी बॉलीवुड में एंट्री, खर्चे थे 9 करोड़, डूब गए पैसे तो किया बॉलीवुड को गुडबाय

Last Updated:March 03, 2025, 18:36 IST
क्या आप जानते हैं कि रतन टाटा ने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया था. जी हां, साल 2000 के दौरान उन्होंने फिल्म निर्माण में कदम रखा और बतौर प्रोड्यूसर अमिताभ बच्चन स्टारर एक फिल्म का निर्माण किया.
रतन टाटा बने थे अमिताभ के लिए निर्माता
हाइलाइट्स
2000 के दौरान रतन टाटा नेफिल्म निर्माण में कदम रखाऐतबार है फिल्म का नाम है जिससे रतन टाटा को जबरदस्त नुकसान हुआ थाफिल्म में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम भी थे
नई दिल्लीः जाने- माने बिजनेसमैन और परोपकारी रतन टाटा को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. वो भले ही हमारे बीच न हों लेकिन उन्हें उनकी सादगी और भारत के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रतन टाटा ने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया था. जी हां, साल 2000 के दौरान उन्होंने फिल्म निर्माण में कदम रखा और बतौर प्रोड्यूसर अमिताभ बच्चन स्टारर एक फिल्म का निर्माण किया. हालांकि, उन्होंने पहली और आखिरी फिल्म वही थी जिसमें बिग बी लीड रोल में हैं.
2004 की रोमांटिक थ्रिलर ऐतबार रतन टाटा की पहली प्रोडक्शन वेंचर थी. अमिताभ बच्चन के अलावा, इस फिल्म में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु हैं. उस समय जॉन और बिपाशा के अफेयर की चर्चाएं भी गरम थीं और फिर वे दोनों रतन टाटा की फिल्म में भी एक साथ दिखे. फिल्म में सुप्रिया पिलगांवकर, अली असगर, अमरदीप झा और टॉम ऑल्टर भी मुख्य भूमिकाओं में थे. 23 जनवरी, 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन फिल्म को आलोचकों ने खूब नकारा और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. लिहाजा रतन टाटा एक सफर निर्माता नहीं बन सके और फिर दोबारा उन्होंने कभी कोई फिल्म नहीं बनाई.
ऐतबार फिल्म एक देखभाल करने वाले पिता डॉ. रणवीर मल्होत्रा (अमिताभ बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी छोटी बेटी रिया मल्होत्रा (बिपाशा बसु) को उसके अधिकार जताने वाले, अप्रत्याशित और हिंसक प्रेमी आर्यन त्रिवेदी (जॉन अब्राहम) से बचाना चाहता है. बता दें विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित ऐतबार हॉलीवुड की हिट फिल्म फियर (1996) की कॉपी थी और शाहरुख खान की प्रतिष्ठित हिट फिल्म डर (1993) से प्रेरित थी. ऐतबार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कथित तौर पर 9 करोड़ रुपये के बजट में बनी, रतन टाटा प्रोडक्शन अपनी बजट की राशि भी वसूल करने में असफल रही क्योंकि यह भारत में केवल 4.25 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई कर सकी और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 7.96 करोड़ रुपये कमाए.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 03, 2025, 18:34 IST
homeentertainment
रतन टाटा ने अमिताभ बच्चन पर खेला था 9 करोड़ का दाव, हुआ था जबरदस्त घाटा