Entertainment
जब अमिताभ बच्चन का खत्म होने लगा करियर, ‘मुजरिम’ मान सबने छोड़ा हाथ, केवल एक इंसान ने दिया साथ और बदली किस्मत!

02
बता दें कि ये फिल्म अमिताभ के करियर के लिए एक टर्निंग प्वाइंट थी, जिसने उनके करियर को डूबने से बचा लिया था. 34 साल पहले साल 1990 में आई फिल्म ‘आज का अर्जुन’ (Aaj Ka Arjun ) आपको याद ही होगा. फिल्म क्राइम ड्रामा थी, जिसके गाने, गोरी हैं कलाइयां (Gori Hai Kalaiyan), पान की दुकान पर (Chali Aana Tu Pan Ki dukaan per) आज भी काफी पॉपुलर है. इस फिल्म में अमिताभ के साथ जया पर्दा, राधिका, सुरेश ओबरॉय किरण कुमार, अमरीश पुरी, ऋषभ शुक्ला आदि मुख्य भूमिका में नजर आए. फिल्म का निर्देशन केसी बोकाडिया ने किया था.