Thamma OTT Release: कब और कहां देख सकते हैं आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Last Updated:November 12, 2025, 23:29 IST
Thamma OTT Release Date: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. इस बीच, इसके ओटीटी पर रिलीज होने की जानकारी भी सामने आ चुकी है. यहां हम आपको थामा की ओटीटी रिलीज के बारे में बता रहे हैं. इस फिल्म को आप कब और कहां देख सकते हैं? जानें.
‘थामा’ अब ओटीटी पर रिलीज होगी. (फिल्म पोस्टर)
मुंबई. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ इस साल दिवाली पर रिलीज हुई. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की इस 5वीं फिल्म को ऑडियंस से मिलाजुला रिस्पांस मिला है. कॉमेडी, हॉरर और एक नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने ऑडियंस को अट्रैक्ट किया. हालांकि, इसे स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया. फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. लेकिन अब यह ओटीटी पर रिलीज होने के लिए भी तैयार है.
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स ‘थामा’ अपनी विचित्र अलौकिक दुनिया में वैम्पायर को पेश करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘थामा’ 16 दिसंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू होने की उम्मीद है. जबकि प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं की है, रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म पहले एक अर्ली-एक्सेस रेंटल के रूप में उपलब्ध हो सकती है, उसके बाद सभी प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी.
यह कदम प्राइम के हाल के हाई-ग्रॉसिंग फिल्मों के रिलीज पैटर्न के मुताबिक है. ‘थामा’देसी लोककथाओं को कॉमिक और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स के साथ मिलाता है. फिल्म में आयुष्मान खुराना पत्रकार आलोक निभा रहे हैं. आलोक तारिका उर्फ ताड़का नाम की लड़की के प्यार में पड़ता है. तारिका का किरदार रश्मिका ने निभाया है.
तारिका एक गुप्त बेताल कबीले से है, जिसका भयानक यक्षासन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) लीड करता है. जैसे-जैसे आलोक उसकी रहस्य को सुलझाता है, दोनों को वैम्पायर राजा को हराने और मानवता की रक्षा करने के लिए एकजुट होना पड़ता है. फिल्म का बैकग्राउंड जबरदस्त है. हालांकि, गाने ऑडियंस को उतना अट्रैक्ट नहीं कर सके.
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’
‘थामा’ को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. आदित्य ने ही पहले ‘मुंज्या’ को डायरेक्ट किया था. फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं. वरुण धवन का ‘भेड़िया’ के तौर पर कैमियो है और ‘स्त्री 2’ से कनेक्शन जोड़ते हैं. फिल्म का एंड ‘शक्ति शालिनी’ के टीजर के साथ होता है, जो ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा स्टारर अगली मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की किस्त है.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 12, 2025, 23:29 IST
homeentertainment
Thamma OTT Release: कब और कहां देख सकते हैं आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’



