Bigg Boss 19 Grand Finale: कब और कहां देखें बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले? इतनी ज्यादा है मनी प्राइज, जानें

मुंबई. 106 दिनों तक टीवी स्क्रीन से चिपके रहने के बाद, बिग बॉस के फैंस अब ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां टॉप कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी और बड़ी इनामी राशि के लिए मुकाबला करेंगे. बिग बॉस लगातार सोशल मीडिया और टेलीविजन पर छाया हुआ है, जिससे यह साबित होता है कि यह भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शोज में से एक क्यों है. ‘बिग बॉस 19’ ने लगातार टीआरपी चार्ट्स में टॉप किया है और इसका पूरा क्रेडिट इसके कंटेस्टेंट्स को जाता है, जिन्होंने शो में कुछ न कुछ नया और मनोरंजक जोड़ा, जिससे यह सीजन लॉन्च के बाद से ही चर्चा में बना रहा.
चाहे वह तान्या मित्तल के बड़े-बड़े दावे हों, फरहाना भट्ट की तीखी लड़ाइयां, प्रणीत मोरे के वीकेंड कॉमेडी एक्ट्स या अमाल मलिक का बीबी रेडियो, हर कंटेस्टेंट ने बिग बॉस 19 में अपनी छाप छोड़ी. फैंस ने अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दिल छू लेने वाली दोस्ती, कुनिका सदानंद की किचन स्ट्रैटेजी, गौरव खन्ना की कप्तानी की जंग, शहबाज बडेशा का ह्यूमर और अमाल मलिक व जीशान कादरी के साथ उनकी दोस्ती, या फिर बसीर अली, फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा की तिकड़ी को भी खूब पसंद किया.
हर कंटेस्टेंट ने अपने अंदाज में ऑडियंस का ध्यान खींचा. इस साल शो में असेंबली रूम जैसे नए ट्विस्ट भी देखने को मिले, जहां कंटेस्टेंट्स ने खुद अहम फैसले लिए, जिससे शो में डेमोक्रसी र का अनोखा रंग देखने को मिला.
बिग बॉस 19 फिनाले की तारीख और समय
‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा. फैंस इसे रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. कलर्स टीवी पर इसका प्रसारण रात 9 बजे से ही होगा.
‘बिग बॉस 19’ के फाइनलिस्ट
18 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुए ‘बिग बॉस 19’ में अब टॉप 5 फाइनलिस्ट बचे हैं. ये हैं गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे.
‘बिग बॉस 19’ विनिंग प्राइज
शो के मेकर्स ने अभी तक इनामी राशि का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. हालांकि, पिछले सीजन्स को देखते हुए, विजेता को करीब 50 से 55 लाख रुपये की नकद राशि मिलने की उम्मीद है.
कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विजेता?
बिग बॉस वोट डॉट इन के मुताबिक, फिलहाल प्रणीत मोरे वोटिंग में सबसे आगे हैं, उनके बाद गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट का नंबर है. फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर है और फैंस बेसब्री से देख रहे हैं कि कौन ट्रॉफी उठाएगा और इस सीजन का खिताब अपने नाम करेगा.



