सगे पिता का छूटा साथ, तो अनुपम खेर ने थामा हाथ, 39 साल बाद सौतेले बेटे सिकंदर पर लिखा- ‘तुम 4 साल के थे तब…’
नई दिल्ली: किरण खेर ने पहले पति गौतम बेरी से तलाक के बाद अनुपम खेर से शादी कर ली थी. आज 1 नवंबर को अनुपम खेर के सौतेले बेटे सिकंदर खेर का जन्मदिन है, जिनके जन्म के करीब 4 साल बाद 1985 में अनुपम खेर ने किरण खेर से शादी की थी. वे तब से सिकंदर खेर के पिता का दायित्व निभा रहे हैं. उन्होंने सौतेले बेटे के 43वें जन्मदिन पर एक वीडियो के साथ खूबसूरत नोट शेयर किया, जिसकी शुरुआत में टैलेंटेड एक्टर की झलक दिख रही है. क्लिप में सिकंदर को अभिषेक बच्चन के साथ मुस्कुराते हुए और अपनी मां किरण खेर के साथ अनमोल पलों का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में अनुपम ने बेटे के साथ बिताए खास लम्हों की झलकियां भी दिखाई हैं, जिनमें से सबसे खास एक अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीर है, जिसमें सिकंदर अपनी मां किरण खेर के साथ दिख रहे हैं. अनुपम खेर ने अपने नोट में सिकंदर के जीवन पर पड़ने वाले असर पर चर्चा की. वे लिखते हैं, ‘बर्थडे मुबारक हो प्यारे सिकंदर! भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे. जब तुम मेरी जिंदगी में आए, तब 4 साल के थे. यह मेरे लिए एक शानदार जर्नी रही है. तुमने मेरा हाथ थामे रखा.’