जब IPL की ओपनिंग सेरेमनी में अनुष्का शर्मा ने किया डांस, अदाएं देखते ही कायल हुए पति विराट कोहली, और फिर…

Last Updated:March 22, 2025, 23:20 IST
2025 का आईपीएल सीजन ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला देखने को मिला. इसमें आरसीबी ने पहला मैच जीत लिया. इस मैच में विराट कोहली फिर से सबका अटेंशन ले रहे हैं. लेकिन य…और पढ़ें
नई दिल्लीः 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हो चुका है. सीरीज के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी, गायिका श्रेया घोषाल और पंजाबी कलाकार करण औजला अपनी दमदार प्रस्तुति दी. समारोह के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेला. और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2025 में जीत से आगाज किया. औप केकेआर की ओर से रखे गए 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
चूंकि ये RCB का मैच है, इसलिए सभी की निगाहें विराट कोहली पर रहती हैं. ‘विरुष्का’ के प्रशंसक भी अनुष्का को स्टैंड में अपने पति के लिए चीयर करते हुए देखकर खुश होते हैं लेकिन कोहली हमेशा ही अपनी वाइफ का अटेंशन लेते हैं. बहरहाल, यहां हम एक दशक पुराने मैच पर एक नजर डालते हैं, जो साल 2015 के आईपीएल उद्घाटन समारोह की यादें ताजा करता है, एक ऐसा पल जिसे कई लोग आज भी विराट और अनुष्का के रिश्ते के बारे में चर्चा के लिए याद करते हैं. ये तब की बात है जब अनुष्का आईपीएल मैच की एक स्टेज परफोर्मपर हुआ करती थीं.
2015 में, विराट और अनुष्का के डेटिंग के बारे में अफवाहें उड़ रही थीं. उस साल उद्घाटन समारोह ने प्रशंसकों को संजोने के लिए एक पल दिया था. स्टाइलिश ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहने अनुष्का ने अपनी 2011 की फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ के गाने ‘ठग ले’ पर जोरदार परफॉर्म किया था. जैसे ही वो मंच पर परफोर्मेंस दे रही थीं तो विराट दर्शकों में दिखाई दिए, जो बड़ी मुस्कान के साथ उनके प्रदर्शन का हर पल का एंजॉय कर रहे थे. इस पल की खूब चर्चा हुई और इसने डेटिंग की अफवाहों को और हवा मिली थी.
विराट-अनुष्का की प्रेम कहानी अनुष्का और विराट की पहली मुलाकात 2013 में एक लोकप्रिय शैम्पू ब्रांड के लिए एक टेलीविजन विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. उनके बीच की केमिस्ट्री साफ थी, जिसके कारण वे अक्सर सार्वजनिक रूप से एक साथ दिखाई देते थे. हालांकि, लगातार मीडिया के ध्यान के बावजूद वे अपने रिश्ते को हमेशा निजी रखते रहे. सालों की अटकलों के बाद, इस कपल ने दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में एक निजी समारोह में शादी की थी. उनकी शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. जनवरी 2021 में, अनुष्का और विराट ने अपने पहले बच्चे, वामिका नाम के पेरेंट्स बने और फरवरी 2024 में, उन्होंने अपने दूसरे बच्चे, अकाय नाम के एक बच्चे का स्वागत किया. फिलहाल अनुष्का अपने बच्चों की परवरिश में बिजी हैं और कोहली खेल पर फोकस्ड हैं. चूंकि अब नई सीरीज चल रही है तो जैसे-जैसे 2025 का आईपीएल सीजन आगे बढ़ेगा, प्रशंसक ऐसे और भी विशेष क्षणों की प्रतीक्षा करेंगे.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 22, 2025, 23:15 IST
homeentertainment
जब IPL की ओपनिंग सेरेमनी में अनुष्का शर्मा ने किया डांस, कायल हुए पति कोहली