Entertainment

दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का उड़ा मजाक, तो डॉक्टर हो गए ट्रोल- ‘ऐसे शो से मूर्खता बढ़ रही है’

नई दिल्ली: समय रैना के कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का दसवां एपिसोड रिलीज हो गया है और फिलहाल यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. लोग जहां वीडियो का आनंद उठा रहे हैं, तो दूसरी ओर इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. ऐसा तब हुआ, जब कॉमेडियन समय रैना, एक्टर रघु राम, कॉमेडियन तन्मय भट्ट, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिड वॉरियर और बलराज सिंह घई साथ में आए और दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन पर बने एक जोक पर हंसे. यहां समस्या यह है कि न्यूरोलॉजिस्ट भी इस हंसी-मजाक में शामिल हुए, जिससे दर्शक परेशान हो गए.

बंटी बनर्जी नाम की एक महिला ने शो में हिस्सा लिया और एक स्टैंडअप परफॉर्मेंस दी, जिस पर लोग बात करने पर मजबूर हो गए. महिला ने शुरू में बंगाल और बिहार पर जोक मारे, फिर 2 साल के बच्चे की मां होने का अनुभव साझा किया और बताया कि वे पिछले दो सालों से ढंग से सो नहीं पाई हैं, क्योंकि बच्चे को लगातार केयर की जरूरत पड़ती है.

कॉमेडियन ने फिर दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का जिक्र किया, जो हाल में एक बच्चे की मां बनी हैं. वे कहती हैं, ‘दीपिका पादुकोण भी हाल में मां बनी हैं, है ना? ग्रेट. अब वह जानती हैं कि डिप्रेशन वाकई में कैसा दिखता है.’ बंटी बनर्जी की बात पर लोग खूब हंसे, जिसमें पैनल में मौजूद न्यूरोलॉजिस्ट भी शामिल थे. लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्हें किसी ने क्यों नहीं बताया कि यह मजाक असंवेदनशील था.

‘डिप्रेशन’ पर मजाक बर्दाश्त नहीं कर पा रहे लोग कॉमेडियन ने फिर व्यंग्य कसते हुए कहा कि वे ब्रेकअप की वजह से होने वाले डिप्रेशन का मजाक नहीं उड़ा रही थीं और कहा, ‘डिप्रेशन तब होता है, जब आपकी नींद टूटती है और आपका बच्चा आधी रात 3 बजे उठता है और खेलना चाहता है.’ वायरल क्लिप देखने के बाद एक महिला ने लिखा, ‘इस फ्रेम में मौजूद हर किसी को खुद पर शर्म आनी चाहिए. डिप्रेशन की कोई ऐसी कैटेगरी नहीं है. ऐसे शो से मूर्खता बढ़ रही है, जहां लोग वाकई में हिस्सा लेते हैं. शर्मनाक है कि यह हर किसी को मजाकिया लगा.’

a contestant on India’s got latent trolled #DeepikaPadukone for her fake sob story which she created to defame her ex. pic.twitter.com/E2v0FxM8b2

— V (@V_for___) November 17, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj