‘मुझ पर गया है और मेरी तरह…’, जब धर्मेंद्र ने सलमान खान को बताया अपना तीसरा बेटा, बॉबी देओल के ऐसे थे रिएक्शन

Last Updated:November 13, 2025, 18:05 IST
धर्मेंद्र का उनके घर में ट्रीटमेंट चल रहा है. उनकी सलामती के लिए फैंस और सेलेब्स दुआएं मांग रहे हैं. इस बीच, धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान को अपना तीसरा बेटा बताते हैं. उन्हें अपनी तरह रंगीन मिजाज बताते हैं. इतना ही नहीं पीने की बात करते हैं. डांस की बात करते हैं
ख़बरें फटाफट
धर्मेंद्र और सलमान खान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया.
मुंबई. धर्मेंद्र का को ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पर ही ट्रीटमेंट चल रहा है. अमिताभ बच्चन समेत कई कलाकार उनसे मिलने उनके घर जा चुके हैं. इन सबके बीच सलमान खान, बॉबी देओल और धर्मेंद्र का बिग बॉस के मंच पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धर्मेंद्र सलमान को अपना तीसरा बेटा बताते हैं. सनी देओल और सलमान खान में भले ही खटपट रही हो, लेकिन सलमान का धर्मेंद्र से अच्छा और करीबी रिश्ता रहा है.
जहां सलमान खान धर्मेंद्र को पिता समान मानते हैं, वहीं धर्मेंद्र भी उन्हें अपना तीसरा बेटा कहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में धर्मेंद्र और बॉबी देओल को सलमान खान के साथ ‘बिग बॉस 4’ के मंच पर देखा जा सकता है. इस क्लिप में धर्मेंद्र सलमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहते हैं, “वैसे मैं तो कहूंगा, ये मेरा बेटा है. मेरे तीन बेटे हैं- तीनों जज़्बाती हैं, खुद्दार हैं, ट्रांसपेरेंट हैं.”
धर्मद्र सलमान की ओर देखते हुए आगे कहते हैं, “पर ये मुझ पर थोड़ा ज्यादा गया है.” जिससे सलमान और बॉबी दोनों हंस पड़े और बॉबी ने अपने पिता की बात से सहमति जताई. धर्मेंद्र ने बताया कि वह ऐसा क्यों सोचते हैं और कहा, “क्योंकि ये रंगीन मिजाज है और मेरी तरह ठुमका भी लगाता है.” यह सुनकर बॉबी देओल और भी जोर से हंसते हैं.
View this post on Instagram



