धोनी ने आखिरी बार CSK की कप्तानी कब की थी? दिल्ली के खिलाफ फिर संभाल सकते हैं कमान, जानिए IPL में कैप्टेंसी रिकॉर्ड

Last Updated:April 04, 2025, 23:26 IST
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 235 मैचों में कप्तानी की है. वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को बतौर कप्तान मैदान में उतर सकते हैं. उन्होंने आईपीएल में आखिरी बार साल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की …और पढ़ें
एमएस धोनी शनिवार को दिल्ली के खिलाफ कर सकते हैं टीम की कप्तानी.
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में वापसी कर सकते हैं. सीएसके के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के इस मैच में खेलने पर संदेह है. क्योंकि गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनके हाथ पर गेंद लगी थी. गायकवाड़ ने पिछले सीजन की शुरुआत से ही टीम की कमान संभाली थी और अपनी पहली सीजन में टीम को पांचवें स्थान पर पहुंचाया था. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अंतिम लीग मैच में हार के बाद टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी.
एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी मैच बतौर सीएसके कप्तान आईपीएल 2023 का फाइनल था, जो अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला गया था. रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का मारकर सीएसके को उसका पांचवां आईपीएल खिताब दिलाया था. पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने 235 मौकों पर फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया है. धोनी ने 2022 सीजन से पहले कप्तानी की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को सौंपी थी, लेकिन टूर्नामेंट की धीमी शुरुआत के बाद बाएं हाथ के स्पिनर ने फिर से अपने पूर्व कप्तान को कमान सौंप दी थी.
धोनी क्रिकेट में मेरे पिता हैं, 22 साल के गेंदबाज ने माही के लिए दिल खोलकर रख दिया, कहा- माली का मतलब…
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 123 मैच जीते हैं जबकि 86 में उसे हार मिली है. धोनी भारत के सबसे सफल टी20 कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की और 41 बार जीत मिली. उनकी कप्तानी में भारत ने 28 टी20 मैच हारे, जबकि तीन मैच टाई या बिना नतीजे के खत्म हुए. माही भारत के सबसे सफल वनडे कप्तान हैं और दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी की और उनमें से 110 मैच जीते. उनकी कप्तानी में भारत ने 74 वनडे मैच हारे, जबकि 16 मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए.
एमएस धोनी भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. वह भारत के पहले टेस्ट कप्तान बने जिन्होंने भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंचाया और उनकी यह स्थिति 21 महीने तक बनी रही.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 04, 2025, 23:23 IST
homecricket
धोनी ने आखिरी बार CSK की कप्तानी कब की थी? दिल्ली के खिलाफ फिर संभालेंगे कमान!