जब धोनी ने शार्दुल ठाकुर की मदद करने से किया इनकार, हरभजन सिंह का खुलासा
नई दिल्ली. एमएस धोनी को हमेशा अपने साथी खिलाड़ियों की मदद करते देखा जाता है. खासकर अपने गेंदबाजों के लिए वे हर वक्त चौकन्ने रहते हैं. उनके लिए ना सिर्फ फील्ड सजाते हैं, बल्कि लाइन-लेंथ के टिप्स भी देते हैं. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि मैदान पर ऐसे भी कई मौके आते हैं जब कैप्टन कूल अपने गेंदबाजों की मदद करने से इनकार कर देता है. ऐसा ही एक वाक्या हरभजन सिंह ने सुनाया जब धोनी ने शार्दुल ठाकुर की मदद करने से इनकार कर दिया था.
शार्दुल ठाकुर आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी में चार साल खेल चुके हैं. वे 2018 से 2021 तक चेन्नई सुपरकिंग्स से खेले. हरभजन सिंह ने आईपीएल के ही एक मैच का जिक्र किया. धोनी ने तरुवर कोहली से बातचीत के दौरान बताया, ‘हम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे थे. मैं फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहा था. शॉर्दुल ठाकुर की गेंद पर केन विलियम्सन ने कई चौके लगा दिए. इस पर मैं धोनी के पास गया कि वे शार्दुल ठाकुर को लेंथ बदलने की सलाह दें. पर धोनी ने ऐसा नहीं किया.’
हरभजन सिंह आगे कहते हैं, ‘धोनी ने मुझसे कहा कि यदि मैं अभी शार्दुल की मदद करेंगे तो वह कभी नहीं सीख पाएगा. धोनी चाहते थे कि शार्दुल अपनी गलती खुद समझें और उसे सुधारें. धोनी का मानना है कि खुद की गलती ही आप जल्दी सीखते हैं.’
हरभजन सिंह ने कहा कि धोनी शांतचित्त रहते हैं. उन्हें पता होता है कि आगे क्या करना है. वे मैच जीतना जानते हैं. वे कभी भी व्यक्तिगत रिकॉर्ड के पीछे नहीं भागते. उनका फोकस टीम की जीत होता है और उनकी कामयाबी की यह सबसे बड़ी वजह है.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 20:28 IST