अनुपम खेर ने करीना कपूर को पहली बार कब देखा? कहानी की शुरुआत होती है अभिषेक बच्चन से, किस्सा है बेहद दिलचस्प

Last Updated:December 21, 2025, 15:33 IST
अनुपम खेर ने करीना कपूर खान संग सेल्फी शेयर कर ‘रिफ्यूजी’ के सेट की यादें ताजा कीं. करीना और अभिषेक बच्चन की डेब्यू फिल्म थी ‘रिफ्यूजी’, जिसमें अनुपम खेर भी थे. चलिए दिखाते हैं करीना कपूर और अनुपम खेर की ये तस्वीर, साथ ही पढ़िए एक्टर ने क्या कहा है.
ख़बरें फटाफट

अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के बड़े सितारों में से एक हैं और हमेशा कुछ नया करने के लिए तैयार रहते हैं. अभिनेता सोशल मीडिया पर अपनी छोटी-बड़ी बातें अक्सर साझा करते रहते हैं. हाल ही में लंबे समय बाद उनकी मुलाकात बी-टाउन की डीवा करीना कपूर खान से हुई.
दोनों ने जमकर बातचीत की और अपनी पुरानी फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के सेट पर बिताए दिनों को याद किया. अनुपम खेर ने करीना के साथ ली गई एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. करीना और अनुपम ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में साथ काम किया था. यह करीना कपूर की डेब्यू फिल्म थी, जिसमें उनके अभिनय को आलोचकों ने भी सराहा था.
करीना कपूर के साथ शेयर की तस्वीरअनुपम खेर ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं बेबो से पहली बार जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के सेट पर मिला था. वह साल 2000 था और यह उनकी पहली फिल्म थी. वह बहुत खूबसूरत, आत्मविश्वासी लेकिन थोड़ी नाज़ुक थीं. बड़ा नाम कमाने के लिए बेताब थीं और एक इंसान के तौर पर बहुत वास्तविक थीं.”
View this post on Instagram



