गाड़ी चलाते हैं तो सावधान…जोधपुर में एक छोटी सी गलती से पिकअप बन गई आग का गोला..फिर जो हुआ

Last Updated:March 12, 2025, 14:51 IST
Jodhpur News: राजीव गांधी नगर थाने से कुछ दूर पाल-चौपासनी बाईपास पर एक भूसे से लदी पिकअप में आग लग गई. दरअसल यह गाड़ी बिजली की लाइन से टच हो गई, और उससे निकली चिंगारी से भूसे में आग लग गई, जिसके बाद दमकल की तीन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
जोधपुर में पिकअप में आग लगी, अफरा-तफरी मचीबिजली की लाइन से टच होने पर चिंगारी से आग लगीतीन दमकलों ने 45 मिनट में आग पर काबू पाया
जोधपुर: बिजली के तार नीचे होने के कारण कई बार बड़ी गाड़ियां उनकी चपेट में आ जाती हैं, और फिर आग लगने जैसे हादसे हो जाते हैं, ऐसा ही एक हादसा जोधपुर के चौपासनी बाईपास पर देखने को मिला, जब पिकअप गाड़ी बिजली के तार से टच हो गई और चिंगारी से उसमें रखा चारा सुलग उठा. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी सी मच गई. मौके पर तीन दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
आपको बता दें, यह घटना जोधपुर शहर के राजीव गांधी नगर थाने से कुछ दूर पाल-चौपासनी बाईपास पर हुई. जब सुबह सुभाष नगर निवासी सहीराम पिकअप में चारा भरकर ले जा रहा था, लेकिन बाईपास पर पिकअप में ऊपर तक भरा चारा बिजली की लाइन से टच हो गया और उन्हीं से निकली चिंगारी कुछ ही देर में हवा के कारण तेजी से फैल गई. जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने पर चीफ फायर ऑफिसर जलज घसीया ने चौपासनी व बासनी से दमकल रवाना की. जिसके बाद तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया.
फायर स्टेशन प्रभारी ने दी जानकारीवहीं इस बारे में बासनी फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांत सिंह चौहान ने बताया, कि राजीव गांधी नगर थाने के पास एक चारे की गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी, इस पर चौपासनी और बासनी से एक दमकल के साथ फायरमैन निंबाराम, प्रेम, हेमंत, सुभाष और रामजीत की टीम मौके पर पहुंची. आगे वे बताते हैं, कि वहां स्थिति को देखते हुए बासनी से एक और दमकल रवाना की गई.
45 मिनट बाद टीम ने आग पर काबू पायाआपको बता दें, कि करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जोधपुर ग्रामीण के चाखू थानांतर्गत सुभाष नगर निवासी सहीराम पिकअप में चारा भरकर ले जा रहा था. बाईपास पर पिकअप में ऊपर तक भरा चारा था, जिससे वह बिजली की लाइन से टच हो गया और उन्हीं से निकली चिंगारी कुछ ही देर में हवा के कारण तेजी से फैल गई. जिसके बाद समय रहते चालक को इसका पता चल गया, तो उसने गाड़ी रोक दी, जिससे जनहानि टल गई.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 14:51 IST
homerajasthan
गाड़ी चलाते हैं तो सावधान, जोधपुर में एक छोटी सी गलती से, पिकअप बनी आग का गोला



