बुलेट बाइक चलाई तो काट दिए हाथ! शिवगंगा में दलित छात्र पर खौफनाक हमला; 3 गिरफ्तार

Agency:Local18
Last Updated:February 15, 2025, 12:15 IST
Dalit student attacked: शिवगंगा में 21 वर्षीय दलित छात्र अय्यासामी पर ऊंची जाति के युवकों ने सिर्फ इसलिए हमला कर दिया क्योंकि वह बुलेट बाइक चला रहा था. धारदार हथियार से उसके दोनों हाथ घायल कर दिए गए.
प्रतीकात्मक तस्वीर
तमिलनाडु: शिवगंगा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 21 साल के एक दलित छात्र को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि वह ‘बुलेट’ बाइक चला रहा था. जाति विशेष के कुछ युवकों ने बुधवार की रात उस पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उसके दोनों हाथ बुरी तरह काट डाले.
छात्र अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा हैपीड़ित छात्र आर. अय्यासामी को गंभीर हालत में मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह अस्पताल शिवगंगा से करीब 45 किलोमीटर दूर है. डॉक्टरों के मुताबिक, उसके दोनों हाथों में गहरे घाव हैं और उसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है.
गांव के तीन युवकों ने रास्ते में रोका और हमला कियापुलिस की जानकारी के अनुसार, अय्यासामी बुधवार रात अपनी बुलेट बाइक से घर लौट रहा था. तभी गांव के ही तीन युवक – आर. विनोदकुमार (21), ए. अतीश्वरन (22) और एम. वल्लरासु (21) ने उसे रास्ते में घेर लिया. उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पहले धमकाया और फिर तेज धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया.
“ऊंची जाति के लोग ही चला सकते हैं बुलेट, दलित नहीं!”पीड़ित के रिश्तेदार मुनियासामी ने बताया कि हमलावरों ने अय्यासामी से कहा, “बुलेट बाइक चलाने का हक सिर्फ ऊंची जाति के लोगों को है, दलित इस पर नहीं चल सकते.” इसके बाद उन्होंने उसके दोनों हाथों पर हमला किया. हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया और किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा.
घर पहुंचा तो उग्र भीड़ ने परिवार को बनाया निशानाजख्मी हालत में जैसे-तैसे अय्यासामी घर पहुंचा. उसके परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन तभी जाति विशेष के लोगों की एक भीड़ वहां आ गई और उसके घर में जमकर तोड़फोड़ की. इस हमले से परिवार दहशत में आ गया.
परिवार ने मांगी सुरक्षामुनियासामी के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब गांव में जातीय भेदभाव की घटना हुई हो. उन्होंने बताया कि गांव में लंबे समय से दलितों के साथ भेदभाव किया जाता रहा है. इस घटना के बाद से अय्यासामी का परिवार डर के साए में जी रहा है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
पहले भी हो चुकी थी धमकियांअय्यासामी के पिता भूमिनाथन का कहना है कि हमलावर पहले भी उनके बेटे को बुलेट बाइक चलाने से रोकने की कोशिश कर चुके थे. कुछ समय पहले उन्होंने बाइक को भी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन परिवार ने तब इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था.
पुलिस ने दी अलग वजहहालांकि, पुलिस का कहना है कि हमला सिर्फ बुलेट बाइक की वजह से नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक, अय्यासामी और मुख्य आरोपी अतीश्वरन के बीच पहले से कोई विवाद था. पुलिस का दावा है कि अय्यासामी ने अतीश्वरन को छेड़ा था और इसी रंजिश में हमला किया गया. हालांकि, इस मामले की अभी जांच जारी है.
तीनों आरोपी गिरफ्तारएसआईपीसीओटी पुलिस ने इस मामले में आर. विनोदकुमार, ए. अतीश्वरन और एम. वल्लरासु के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (1), 126 (2), 118 (1), 351 (3) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(r)(s) के तहत मामला दर्ज किया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
First Published :
February 15, 2025, 12:15 IST
homenation
बुलेट बाइक चलाई तो काट दिए हाथ! शिवगंगा में दलित छात्र पर खौफनाक हमला