जब सड़क पर भिड़ गई फॉर्च्यूनर और सफारी! वीडियो में देखें किसने किसको पछाड़ा, किस गाड़ी में ज्यादा दम

हाइलाइट्स
टाटा सफारी के सभी 11 वैरियंट अभी डीजल इंजन में आ रहे हैं. सफारी में 1954 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन लगा है. टोयोटा की फॉर्च्यूनर में 2694 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन है.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के थाणे जिले स्थित अंबरनाथ कस्बे में मंगलवार को दो एसयूवी आपस में भिड़ गईं. सड़क पर चले इस तमाशे में 5 लोग घायल भी हो गए, जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जाती है. यह पूरी घटना पिता और पुत्र के बीच प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर हुई जिसमें पिता के पास सफेद रंग की फॉर्च्युनर थी तो बेटे के पास काली रंग की सफारी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें सफारी ने फॉर्च्यूनर को 2 बार टक्कर मारी और पीछे धकेल दिया.
इस घटना का वीडियो देखने वाले ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा कि आखिर दोनों कारों में से ज्यादा ताकत किसके पास है और किसकी क्या खासियत है. हमने भी जब दोनों कारों की खूबी और खामी की पड़ताल शुरू की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं. इस स्टोरी के जरिये हम आपको दोनों ही कारों की ताकत और कमजोरी के बारे में बताएंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो किन खूबियों पर अपना फैसला करें.
Video from Maharashtra: Due to personal rivalry, first the Car guy hit one person and then took a turn and hit another car Many people are reported to be injuredpic.twitter.com/mw00UwKzJp
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 20, 2024