हिना खान जब पहुंचीं गणपति के दरबार, हाथ जोड़कर मांगी थी दुआ, नेटिजंस ने किया ट्रोल- ‘हिंदू है क्या’
नई दिल्ली. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वालीं हिना खान, इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से अपनी लड़ाई को लड़ रही हैं. हिना 5 कीमोथेरिपी करा चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट साझा कर बताया कि कैसे कीमो के बाद होने वाली परेशानियों बढ़ती जा रही हैं. हिना खान मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं और ईश्वर पर उन्हें काफी विश्वास है. इसकी झलक वो पोस्ट का साथ साझा करती रही हैं. हिना खान पिछले काफी समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस गणपति के दरबार में हाथ जोड़कर प्रार्थना करती दिखाई दे रही हैं.
आप भी अगर सोच रहे हैं कि ये इसी बरस का वीडियो है तो जान लीजिए कि सच्चाई क्या है. ये वीडियो विरल भयानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद हिना खान फिर चर्चाओं में आ गईं हैं. ये वीडियो इस साल का नहीं बल्कि पिछले साल है. एक्ट्रेस को गणेश जी के पंडाल में देखने के बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
साल 2023 का है ये वीडियोवायरल वीडियो के फैक्ट तक जब हम पहुंचे तो पाया कि ये वीडियो पिछले साल है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ये सोच रहे हैं कि ये वीडियो हाल ही है. पिछले साल वह बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग पहुंचीं लालबाग के राजा के दरबार में पहुंची थीं, जहां उन्होंने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने सफेद साड़ी पहनी थी.