Entertainment
जब ‘बिग बॉस’ में काटे गए थे हिना खान के बाल, फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस, इमोशनल कर देगा वायरल वीडियो

नई दिल्ली. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से गुजर रही हैं. हालांकि, वह पूरी हिम्मत के साथ इस बीमारी का सामना कर रही हैं. उनका इलाज भी शुरू हो गया है और वह इसकी पूरी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने खूबसूरत बाल कटवा दिए, क्योंकि कीमोथेरेपी के दौरान मरीज के बाल झड़ने लगते हैं. इस बीच हिना खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी इमोशनल कर देने वाला है.
दरअसल, हिना खान का ये वीडियो रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 11′ का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान अपने बालों को लेकर बात कर रही हैं. वह कहती हैं कि अगर ये लोग मेरे बाल काटेंगे, तो मुझे बहुत दुख होगा, क्योंकि मैं पिछले एक साल से अपने बालों को बढ़ा रही हूं.’