Rajasthan
जब उम्मीदें टूटीं, तब शुरू हुई जीत की कहानी… प्रदीप बना RAS टॉपर!

RAS Topper: हनुमानगढ़ के हेड कॉन्स्टेबल के बेटे प्रदीप सहारण ने RAS परीक्षा 2023 में दूसरे प्रयास में आठवीं रैंक हासिल की है. पहले प्रयास में 646वीं रैंक मिलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. दिल्ली यूनिवर्सिटी से शिक्षित प्रदीप ने साबित किया कि लगन और निरंतर प्रयास से सफलता निश्चित है. उनके छोटे भाई का चयन भी विदेश मंत्रालय में पीएस पद पर हो चुका है.