‘जब मैं रोता हूं, तो आप लोग हंस देते हो’, सलमान खान ने अपनी एक्टिंग का उड़ाया मजाक, कहा- वो होती नहीं है मुझसे

Last Updated:December 14, 2025, 08:56 IST
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत की. इस दौरान वह अपनी एक्टिंग स्किल्स पर बात करते हुए नजर आए. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनसे एक्टिंग नहीं होती है और उन्होंने कई बार नोटिस किया कि जब वह स्क्रीन पर रोते है, तो दर्शक उन पर हंस देते हैं. सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से वायरल हुआ सलमान खान का वीडियो.
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में शामिल हुए. इस ग्लोबल इवेंट में बातचीत के दौरान सलमान ने कहा कि वह खुद को कोई महान एक्टर नहीं मानते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कई बार जब वह स्क्रीन पर रोते हैं, तो दर्शक उन पर हंसने लगते हैं. हालांकि, भाईजान के फैंस ने उनकी इस बात से इनकार किया. रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से सलमान खान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में सलमान खान अपनी एक्टिंग स्किल्स पर बात करते हुए नजर आते हैं. वह कहते हैं, ‘इस जनरेशन से तो एक्टिंग ही चली गई है. तो मुझे नहीं लगता कि मैं कोई बहुत ही कमाल का एक्टर हूं. आप मुझे कुछ भी करते हुए पकड़ सकते हैं, लेकिन एक्टिंग करते हुए नहीं पकड़ सकते. वो मुझसे होती ही नहीं. जैसा फील होता है, वैसा करता हूं. बस यही है.’
View this post on Instagram



